खबर शहर , Hathras stampede: आयोग ने तेज की सत्संग हादसे की जांच, एडीएम-सीएमओ सहित 500 को भेजे नोटिस – INA

न्यायिक आयोग ने गांव फुलरई में 2 जुलाई को साकार विश्व हरि के सत्संग में मची भगदड़ मेें 121 लोगों की मौत के मामले की जांच तेज कर दी है। न्यायिक आयोग ने डीएम व एसपी के अलावा एडीएम, सीएमओ और सीएमएस सहित 500 लोगों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। 29 अगस्त को इस घटना में निलंबित हुए एसडीएम सिकंदराराऊ रवेंद्र कुमार और सीओ डाॅ.आनंद कुमार ने लखनऊ में आयोग के समक्ष पेश होकर बयान दर्ज कराए हैं।

30 अगस्त को नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी अपने बयान दर्ज कराएंगे। 3 सितंबर को एडीएम वित्त एवं राजस्व, एएसपी सहित 10 अधिकारी व कर्मचारी आयोग के समक्ष पेश होंगे। न्यायिक आयोग ने एडीएम न्यायिक शिवनारायण शर्मा को 29 अगस्त को हाजिर होकर अपने बयान देने के निर्देश दिए थे। जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी होने के चलते वह बृहस्पतिवार को बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ नहीं पहुंच सके। उन्होंने इस संबंध में आयोग को पत्र लिखकर अवगत करा दिया था। अब वह आयोग से अगली तिथि मिलने पर बयान दर्ज कराने जाएंगे।

सिकंदराराऊ हादसे की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित किया था। इससे पहले आयोग में शामिल सदस्यों ने हाथरस आकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए थे। घटनास्थल, जिला अस्पताल, सीएचसी, पुलिस लाइन का भ्रमण कर पूरे मामले की जानकारी जुटाई थी। इस मामले में अब तक सिपाही बॉबी यादव, नगर पालिका के लिपिक रविदास, निलंबित एसडीएम रवेंद्र कुमार, सीओ डॉ. आनंद कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारियों के बयान दर्ज हो चुके हैं।

तहसील सिकंदराराऊ के सभी लेखपालों को नोटिस जारी

न्यायिक आयोग ने तहसील सिकंदराराऊ में तैनात सभी लेखपालों को बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किए हैं। कुछ लेखपालों ने आयोग के समक्ष पेश होकर व कुछ ने पत्र भेजकर घटना से जुड़ी जानकारी से आयोग को अवगत कराया है।

गिरफ्तार सेवादारों को भी भेजे गए हैं नोटिस

इस मामले में सत्संग की व्यवस्था में लगे सेवादारों को भी नोटिस जा रहे हैं। इन नोटिसों को संबंधित जेल भेजा जा रहा है, जिससे गिरफ्तार सेवादार अपने बयान लिखकर भेज सकें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button