खबर शहर , Aligarh News: युवती को बहलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच – INA

युवती को बहला फुसलाकर ले जाने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए लोगों ने अतरौली कोतवाली में हंगामा किया। कार्रवाई न होने पर पुलिस प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी।

कस्बा अतरौली के मोहल्ला भानपाड़ा निवासी पीड़ित का आरोप है कि करीब तीन सप्ताह पहले दूसरे धर्म का एक युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दे दी। जन्माष्टमी वाले दिन दो युवक उसके घर आए और धारदार हथियार दिखाते धमकराया। आरोप है कि बेटी का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

हिंदू जागरण मंच के जिला आर्थिक व्यवस्था प्रमुख डॉ. जितेंद्र राजपूत ने कहा कि यह लोग तीन सप्ताह से लगातार पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस लगातार लड़की के परिजनों को गुमराह कर रही है। कभी नारी निकेतन भेजने की बात कहते हैं तो कभी कुछ कहते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे के अंदर धर्म परिवर्तन के मामले में कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान धर्म जागरण मंच के जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र कुमार, सोनू राघव, दिनेश माहौर, भूप सिंह लोधी जयप्रकाश राजपूत, आदि मौजूद रहे।

इस मामले में पूर्व में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। बयानों के आधार पर न्यायालय के आदेश पर . की कार्रवाई की जाएगी। आज भी एक प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।– रितेश कुमार, कोतवाल।


Credit By Amar Ujala

Back to top button