खबर शहर , UP News: अब घर बैठे नहीं होगी बीट पुलिसिंग, मौके पर जाएंगी महिला पुलिस अधिकारी; एप में भरना होगा डाटा – INA
यूपी के आगरा में महिला पुलिस बीट अधिकारी अब थाने में बैठकर सत्यापन कार्य नहीं कर पाएंगी। उन्हें अपनी बीट पर जाकर एप के माध्यम से डाटा भरना होगा। इससे उनकी लोकेशन आ जाएगी। इसका निरीक्षण संबंधित सर्किल के लिंक एसीपी करेंगे। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि थाना स्तर पर महिला सिपाहियों से बीट पुलिसिंग कराई जा रही है। वह अपनी बीट पर जाकर अपराधियों के बारे में सूचनाएं संकलित करती हैं। पीड़ित महिलाओं की काउंसिलिंग की जिम्मेदारी इन बीट पुलिस अधिकारी पर है। वह पीड़िताओं की शिकायत को रजिस्टर में दर्ज करेंगी।
थाना पर नियुक्त निरीक्षक अपराध और एसएसआई को महिला बीट, मिशन शक्ति और एंटी रोमियो का नोडल प्रभारी-अधिकारी नियुक्त किया गया है। महिला पुलिस बीट के लिए एक एप तैयार किया गया है। पुलिसकर्मियों के मोबाइल में एप डाउनलोड किया गया है।
वह बीट पर जाएंगी। सत्यापन कार्य के दौरान एप का प्रयोग करेंगी। इससे उनकी लोकेशन आएगी। वह फोटो भी डालेंगी। इसके बाद थाने पर रजिस्टर में बीट पर किए गए कार्य की जानकारी डालनी होगी। हर बीट में दूसरे सर्किल के एसीपी जाकर बीट पर किए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगे।