यूपी – सिपाही भर्ती परीक्षा: मुरादाबाद में चौथे चरण की पहली पाली की परीक्षा संपन्न, एसटीएफ और एसओजी रहे अलर्ट पर – INA

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के चौथे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह आठ बजे से शुरू हो गया था। जांच के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। एसटीएफ और पुलिस सॉल्वरों पर नजर बनाए हुए है। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे संपन्न हुई।

मुरादाबाद में सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के लिए भी शहर में 26 केंद्र बनाए गए। शुक्रवार को दो पाली में होने वाली इस परीक्षा की प्रत्येक पाली में 11,712 परीक्षार्थी बैठेंगे। सॉल्वर गैंग और गड़बड़ी करने वालों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।

इसके अलावा शहर में एसटीएफ और एसओजी को भी अलर्ट किया गया है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि परीक्षा 30 और 31 अगस्त को परीक्षा का आयोजन होगा। 26 परीक्षा केंद्रों के लिए चार सीओ, 27 इंस्पेक्टर समेत 534 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। एसओजी और सर्विलांस सेल की टीम भी सक्रिय रहेगी। पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त को सिपाही भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हो चुकी है।

अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए राष्ट्रीय गुर्जर विकास मंच उत्तर प्रदेश की ओर से कसाना कॉम्प्लेक्स निकट दीवान शुगर मिल में व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय गुर्जर विकास मंच उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद कसाना ने बताया कि यहां अभ्यर्थियों को भोजन व नाश्ता भी निशुल्क दिया जाएगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button