यूपी – Police Recruitment Exam: खाकी पहनने की चाहत, अलीगढ़ जेल में बंद फिरोजाबाद-चंडौस के दो बंदियों ने दी परीक्षा – INA
पुलिस भर्ती परीक्षा में 31 अगस्त को अलीगढ़ जिला कारागार में निरुद्ध दो बंदी भी शामिल हुए। इन दोनों को कोर्ट के आदेश पर परीक्षा में शामिल होने के लिए पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया। इस दौरान इनके एक हाथ में हथकड़ी थी, तो दूसरे के हाथ में कलम थी। दोनों को परीक्षा के बाद वापस देर शाम जेल में लाकर दाखिल कर दिया गया है।
इन बंदियों में एक मूल रूप से चंडौस के गांव भवापुर का आकाश पुत्र प्रेम सिंह है। जो आपसी झगड़े में दर्ज हुए हमले के मुकदमे में चार मई को जेल भेजा गया था। इसी तरह फिरोजाबाद के नारखी के नारखी धोकला का विजय कुमार पुत्र पप्पू कोतवाली हाथरस के इसी वर्ष के अपहरण के मुकदमे में 24 अगस्त को जेल भेजा गया। जेल अधीक्षक बृजेंद्र यादव ने बताया कि दोनों को अदालत के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने भेजा गया था। देर शाम परीक्षा देकर दोनों जेल दाखिल कर दिए गए हैं।