खबर शहर , Bareilly: खुसरो कॉलेज में छात्रों से 3.69 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, चेयरमैन शेर अली जाफरी पर एक और रिपोर्ट – INA

बरेली के सीबीगंज स्थित खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी और उनके बेटे ने 379 छात्रों को डीफार्मा व अन्य कोर्स की फर्जी डिग्री बांट दी और 3.69 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली। छात्रों की शिकायत पर जांच में आरोपों की पुष्टि हो गई। अब शासन के आदेश पर राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कूटरचित तरीके से गबन कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की बात कही है। 

जांच अधिकारी रहे प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार की ओर से कराई रिपोर्ट में जिक्र है कि खुसरो कॉलेज में वर्ष 2019 से 2023 तक फर्जी तरीके से डी-फार्मा, बी-फार्मा व पैरामेडिकल में 379 छात्रों को प्रवेश दिया गया। जब छात्र कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी करने पहुंचे तो उन्हें अपने साथ हुए फर्जीवाड़े का पता लगा। मामला शासन तक पहुंचा तो शासन के निर्देश पर डीएम रविंद्र कुमार ने दो सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच कराई।

सुनियोजित तरीके से की धोखाधड़ी

रिपोर्ट में जांच अधिकारियों ने बड़े खुलासे किए हैं। स्पष्ट लिखा है कि कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, सीबीगंज निवासी विश्वनाथ शर्मा, शांति विहार निवासी विजय शर्मा ने छात्रों से धोखाधड़ी की है। आरोपियों को पता था कि डी-फार्मा, बी-फार्मा व पैरामेडिकल कोर्स कराने के नाम पर जिन छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है वह इस कोर्स के लिए विधिक रूप से अधिकृत नहीं हैं। इसके बाद भी उन्हें प्रवेश दिया गया, उनकी परीक्षा कराई गई व फर्जी मार्कशीट बनाकर दे दी गई। 


कर्मचारी ने खोली पोल
मामला सुर्खियों में आया तो स्टाफ ने फंसने के डर से जांच कमेटी को दिए बयान इंटरनेट पर प्रसारित कर दिए। वायरल हो रही एक पीडीएफ में एक क्लर्क ने बताया है कि वह कॉलेज की जमा फीस की रसीद काटता था। शाम तक जितनी रकम आती उसे कॉलेज चेयरमैन के बेटे के पास ले जाता था। वह डे-बुक में इसकी इंट्री करते थे। वह कॉलेज में नौकरी करता है, वहां क्या हो रहा है, इसकी उसे जानकारी नहीं थी। इसी तरह के कई बयान अन्य कर्मचारियों ने भी दिए हैं।

सीबीगंज इंस्पेक्टर से दोस्ती चर्चा में 
सीबीगंज इंस्पेक्टर राजबली सिंह के साथ शेर अली जाफरी के बेटे फिरोज अली जाफरी का फोटो वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर की मेहरबानी से जाफरी ने छात्रों के भड़कने पर खुद को बचाने के लिए अपने ही साथी डॉ. विजय शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पूरे मामले को लीपापोती करके खत्म करने की तैयारी थी। 

दरोगा रत्नेश कुमार से भी जाफरी के पक्ष में एक जांच रिपोर्ट बनवाकर इंस्पेक्टर ने एसएसपी को भेजी थी। इधर, छात्र सीधे एसएसपी अनुराग आर्य के पास पहुंच गए। एसएसपी ने इंस्पेक्टर को फटकार लगाई और तब छात्रों की ओर से जाफरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा सका। खुसरो कॉलेज की एक शाखा बदायूं जिले के बगरैन क्षेत्र में भी बताई जा रही है।


खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी ने कहा कि हमारे साथ डॉ. विजय शर्मा ने धोखाधड़ी की है। हमारे स्टाफ ने डी फार्मा का कोर्स कराने के लिए कैश व अकाउंट में करोड़ों रुपये दिए फिर भी हमारे खिलाफ झूठे मुकदमे लिखाए गए हैं। हमारा शिक्षा व राजनैतिक कॅरिअर खराब करने का प्रयास हो रहा है। 
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button