खबर शहर , Firozabad News: मौसम परिवर्तन के साथ बुखार और टॉन्सिल की बढ़ रही समस्या, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या – INA

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मौसम में नमी तो कभी गर्माहट, बार-बार बदलता मिजाज लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में इन दिनों बुखार के साथ-साथ टॉन्सिल के मरीज भी आने लगे हैं। ओपीडी में बच्चों से लेकर बड़े उपचार कराने के लिए आ रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सिरदर्द, बुखार और थकान महसूस होने पर चिकित्सकों को दिखाने के बाद दवा का सेवन करें। वहीं, टॉन्सिल के मरीज निजी अस्पताल में भी पहुंच रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में प्रतिदिन 1200 से 1500 मरीज इलाज के लिए आते हैं। इनमें ईएनटी के पास 100 से 150 मरीज पहुंचते हैं। ईएनटी विशेषज्ञ के पास इन दिनों 10 से 20 मरीज टॉन्सिल की परेशानी लेकर पहुंच रहे हैं। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. विकास ने बताया कि वायरस के कारण यह बीमारी फैलती है। सिरदर्द, बुखार और थकान इसके प्रमुख लक्षण हैं। 

बताया कि यह लक्षण दो सप्ताह बाद नजर आने लगते हैं। दवा का नियमित सेवन करने से यह एक से दो सप्ताह में ठीक हो जाता है। इससे बचाव के लिए नमक युक्त गुनगुने पानी से गरारे करें, तरल पदार्थ लें और आसानी से चबाने वाले खाने का सेवन करें।

ओपीडी में इन दिनों टॉन्सिल के मरीज भी आ रहे हैं। संबंधित को उचित परामर्श के साथ दवा दी जा रही है। जरूरत होने पर ब्लड जांच भी कराई जा रही है।
-डॉ. नवीन जैन, सीएमएस, मेडिकल कॉलेज


Credit By Amar Ujala

Back to top button