देश – जनता की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा, CM योगी ने दे डाली चेतावनी #INA
सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीरजापुर में 764 करोड़ की 127 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार फिर से सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह नए भारत का नया यूपी है.
मीरजापुर को 764 करोड़ रुपये की सौगात
इस यूपी में बेटी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगा सकता और सुरक्षा के साथ सम्मान भी है. यहां बेटी, व्यापारी, किसान सभी सुरक्षित हैं. कोई भी इनके साथ गलत करने की कोशिश करता है तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा. आगे बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में माफियाओं का राज था. कहीं वन माफिया, कहीं पशु माफिया, कहीं खनन माफिया हावी था, जब इनका काफिला निकलता था तो लोग सहम जाते थे.
नए यूपी में माफियाओं की खैर नहीं
प्रशासन भी उनके सामने सैल्यूट करते थे, लेकिन आज सभी माफिया गिड़गिड़ा रहे हैं, पर हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे. आज ये लोग प्रदेश की विकास के सामने बैरियर बन रहे हैं. ऐसे में ना सिर्फ वर्तमान बल्कि यह भावी पीढ़ी के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ और प्रयागराज कुंभ 2025 में दिव्य कुंभ की भी बात कही.
यह भी पढ़ें- Reel के चक्कर में बुजुर्ग के मुंह पर मारा स्प्रे, पुलिस ने सिखाया सबक
युवाओं को स्टार्टअप के लिए मिलेगी मदद
इसके साथ ही युवा पीढ़ी काी बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई शुरू होने जा रही है. ऐसा होने से बेटियों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हमारी सरकार जल्द ही युवाओं को स्टार्टअप में भी मदद करने जा रही है. इसके लिए युवा अभी से नामांकन करेंगे और जल्द ही सरकार पहले चरण में 5 लाख और दूसरे चरण में 10 लाख रुपये ब्याज मुक्त ऋण देगी.
पुलिस एनकाउंटर पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि यूपी में हुए हालिया सुल्लानपुर डकैती कांड के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर पर भी सीएम योगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि नए यूपी में कोई भी किसी की सुरक्षा में सेंध नहीं लगा सकता और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.