खबर शहर , इकलौते भाई को लील गया हादसा: छह बहनों का बिलखना देख रो पड़ा पूरा गांव, मालगाड़ी की चपेट में आने से गई जान – INA
सोनभद्र जिले की कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गांव में सोमवार की रात मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक रात में अपने नए घर की ओर जा रहा था। नई बिछी रेल लाइन पर गाड़ी आने का अंदेशा न होने से वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
यह है मामला
टेढा निवासी राजकुमार यादव रेलवे के गेटमैन के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका पुत्र अभय यादव (31) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। सोमवार को किसी काम से रॉबर्ट्सगंज गया था। देर शाम लौटने के बाद अपने पुराने घर से नए घर के लिए निकला था। रास्ते में रेल लाइन पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
हाल ही में रेल लाइन का दोहरीकरण हुआ है। इस पर ट्रेनों का आवागमन भी शुरू हो चुका है। युवक को इसका अंदाजा न होने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी दुद्धी रेलवे स्टेशन से कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छह बहनों का इकलौता भाई था युवक
परिजनों के मुताबिक युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह छह बहनों में इकलौता भाई था। उसकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी, मगर किन्हीं कारणों से पत्नी छोड़कर चली गई थी। तब से अभय अपने पापा और बहन के साथ टेढ़ा गांव में रहता था। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। बहनों का बिलखना देख मौके पर मौजूद लोग अपने आंसू रोक नहीं पाए।