खबर शहर , Agra News: डॉक्टर के नहीं आने से टली गवाही – INA
मैनपुरी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चौहान हत्याकांड में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर अशोक कुमार के न्यायालय में नहीं आने के कारण मुकदमे की सुनवाई नहीं हो सकी। डॉक्टर की गवाही कराने के लिए 28 अक्तूबर की तारीख तय की गई है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चौहान की एक जनवरी 2017 को करहल रोड स्थित उनके पेट्रोल पंप पर सेल्समैन जयकुमार निवासी रतवा थाना दन्नाहार सहित हत्या की गई थी। हत्या की रिपोर्ट उनके पुत्र शिवम चौहान ने नवनीत नेहरा निवासी मोदीनगर, गौरव गोस्वामी निवासी मुजफ्फरनगर, रिंकू निवासी मेरठ, हनी तोमर निवासी शामली के खिलाफ दर्ज कराई थी।
ग्रामीणों तथा पुलिस ने घेराबंदी करके एक शूटर नवनीत नेहरा को मार गिराया था। यह मुकदमा स्पेशल जज डकैती इंदिरा सिंह के न्यायालय में चल रहा है।
पीड़ित पक्ष की याचिका पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने मुकदमे की नियमित सुनवाई करके शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के न्यायालय में नहीं आने से उनकी गवाही नहीं हो सकी है। गवाही कराने के लिए 28 अक्तूबर की तारीख तय की गई है। संवाद