खबर शहर , Agra News: उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद खुलेगा चोरी गए कैश का राज – INA
मैनपुरी। शहर के करहल रोड स्थित एक एटीएम से शातिर कुल कितना कैश चोरी कर ले गए हैं। इसका पता तब चलेगा जब उपभोक्ता बैंक में शिकायत करेंगे। मंगलवार एटीएम कंपनी के अधिकारियों ने जांच की ओर संचालक से जानकारी ली। उधर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद के बाद जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के करहल रोड बाल निकेतन स्कूल के पास अधिवक्ता राजेश गुप्ता घर के बाहर दुकान में हिटाची कंपनी का एटीएम लगा है। सोमवार को दो युवकों ने एटीएम से कैश निकलने वाली जगह पर एक प्लेट लगा दी। इसके बाद उपभोक्ता के खाते से रुपये तो निकले लेकिन बाहर नहीं आए। उपभोक्ता इसे तकनीकी खराबी समझ कर वहां से चले गए। इस दौरान शातिर एटीएम में आकर बाहर आया लाखों रुपये का कैश चोरी कर ले गए। इसकी जानकारी एटीएम संचालक को तब हुई। जब दो उपभोक्ताओं ने कैश न निकलने की शिकायत की। राजेश ने जब सीसीटीवी देखे तो शातिरों की कारस्तानी का राज खुला। कुछ देर बाद शातिर नजर आए तो उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह कार सवार अपने दो साथियों के साथ वहां से भाग निकले। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वहीं शातिर एटीएम से कितना कैश चोरी कर ले गए हैं। इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं हो सकी है। राजेश गुप्ता ने बताया कि कंपनी के लोग जांच करने आए थे। उनका कहना है कि एटीएम में रखे कैश से अगर चोरी हुई होती तो वह तुरंत ही बता सकते थे। कैश एटीएम से बाहर आया और उसे निकाला गया। इसलिए कैश चोरी की सही जानकारी वह लोग नहीं दे सकते। जब पीड़ित उपभोक्ता बैंक में शिकायत करेंगे तब कैश के संबंध में सही जानकारी हो सकेगी। उधर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है।