खबर शहर , Agra News: प्रसूता की मौत के मामले में स्टाफ नर्स लापरवाही की दोषी – INA

कासगंज। अशोक नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को प्रसव के बाद प्रसूता की मौत के मामले में जांच में स्टाफ नर्स लापरवाही की दोषी पाई गई है। इसके अलावा दो स्टाफ नर्स अनुपस्थित रहीं। तीनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही अनुपस्थित स्टाफ नर्स के वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। ततारपुर कॉलोनी निवासी विमलेश पत्नी संजीव का अशोक नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स ममता ने प्रसव कराया था। प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। निजी चिकित्सक के यहां ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इस मामले में सीएमओ ने जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद स्टाफ नर्स ममता लापरवाही की दोषी पाई गई। स्टाफ नर्स ने प्रसव के दौरान महिला चिकित्सक को नहीं बुलाया। महिला की हालत बिगडने पर भी सूचना नहीं दी गई। महिला को रेफर कर दिया गया। इस लापरवाही के लिए स्टाफ नर्स से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा स्टाफ नर्स मंजू व सुजाता बिना बताए अनुपस्थित पाई गई। इसके लिए दोनों से स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि लापरवाही के लिए एक स्टाफ नर्स व बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर दो स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button