यूपी – Hathras: उपकेंद्र में घुसकर तोड़फोड़, 2.86 लाख की सरकारी संपत्ति का नुकसान, रिपोर्ट दर्ज – INA

बाजीदपुर बिजलीघर में 24 अगस्त को ग्रामीणों ने घुसकर तोड़फोड़ की। इन लोगों पर कई उपकरणों को तोड़ने और दस्तावेजों को फाड़ने का आरोप है। अवर अभियंता ने आठ नामजद सहित 60-70 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना में इन लोगों ने लगभग 286636 रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है।

रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अवर अभियंता ललित कुमार सिंह ने कहा है कि 24 अगस्त को शाम करीब पांच बजे संविदा कर्मी राजेंद्र सिंह ने फोन से उन्हें सूचना दी कि बाजीदपुर उपकेंद्र के गांव नौजलपुर के दो युवकों के साथ दुर्घटना हो गई है। इसके बाद शाम करीब सवा छह बजे फोन पर संविदा कर्मी जीतू ने सूचना दी कि बड़ी संख्या में महिला और पुरुष लाठी-डंडे व फावड़े लेकर उपकेंद्र में घुस गए हैं। इन सभी लोगों ने वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी है। इसे देखकर वहां तैनात एसएसओ तिलक सिंह किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए।

संविदा कर्मी जहीरुद्दीन, जीतू कुमार और राजेन्द्र सिंह ने जीतू सिंह के मकान से इन लोगों की पहचान की। इनमें प्रमोद कुमार पुत्र राजवीर सिंह, अनिल कुमार पुत्र महेंद्र सिंह, राहुल कुमार पुत्र सत्यप्रकाश, सत्यप्रकाश पुत्र नत्थू सिंह, सुनील कुमार पुत्र महेंद्र सिंह, विवेक पुत्र राजवीर, पुष्पेंद्र पुत्र विनोद कुमार निवासीगण मुड़िया सुजावलपुर, सोहन सिंह पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम देवीपुर सुजावलपुर शामिल हैं। यह लोग अपने साथ अन्य अज्ञात महिला-पुरुष्ज्ञों को लेकर उपकेंद्र में तोड़फोड़ कर रहे हैं।

इन लोगों ने उपकेंद्र में रखीं 10 कुर्सी, एक बड़ी मेज, एक कूलर, एक पंखा, दो वीसीबी की आउटगोइंग रिले, 2 वीसीबी एंपियर मीटर एवं स्टोर में रखे 1100 केवीए टीएफ के रेडिएटर को तोड़ा है, जिससे ट्रांसफॉर्मर से करीब 25 लीटर तेल निकल गया है। आरोपियों ने उपकेंद्र में रखे सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया और कुछ दस्तावेज गुम हो गए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button