खबर शहर , Varanasi Top News: एक क्लिक में पढ़ें, वाराणसी में दिनभर सुर्खियों में रहने वाली खबरें – INA

1- साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 96 हजार रुपये

चितईपुर थाना क्षेत्र के प्रज्ञा नगर कॉलोनी में रहने वाले प्रभाकर द्विवेदी के खाते से बीते तीन सितंबर को साइबर ठगों ने तीन बार में उनके खाते से 96 हजार निकाल लिया। शिकायत पर चितईपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। प्रभाकर ने बताया कि उनका बेटा ओएलएक्स ऑनलाइन साइट पर घर में लगा पुराना एसी बेचने के लिए अपलोड किया। तभी एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर एसी बेचने के बाबत बातचीत की। इसके बाद 27 हजार रुपये में खरीदने के लिए तैयार हुआ। अपने फोन पर पांच रुपये भेजने के लिए कहा। इसके बाद उनके खाते से तीन बार में 96 हजार रुपये कट गए। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

2- महिला से जबरन पैसा लेने के मामले में पूर्व पार्षद सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज

बृज एन्क्लेव कॉलोनी में रहने वाली मीरा मिश्रा की शिकायत पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर भेलूपुर थाने में नरिया वार्ड के पूर्व पार्षद व सपा नेता कमल पटेल, अशोक पांडे, गोविंद कुमार पटेल, दिनेश कुमार पटेल एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

3- घर में घुसकर मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज

रोहित नगर की रहने वाली शकुंतला राय की शिकायत पर कोर्ट के निर्देश पर लंका थाने में अभिनेश सिंह अफजल सिद्दीकी सौरभ पाठक मधुसूदन राव प्रभाकर राव पर घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज छिनौती करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों ने 5 नवंबर 2021 को महिला के घर में घुसकर मारपीट की थी। पिस्टल के दम पर लूटपाट किया था। महिला का आरोप है लंका पुलिस शिकायत करने पर पुलिस ने उल्टे ही उनके लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था।

4- गोदाम में घुसे चोर लाखों का माल लेकर फरार

रोहित नगर तिराहा के समीप स्थित एक गोदाम में घुसे चोरों ने बीती रात में ढाई लाख रुपये से अधिक का माल उठा ले गए। गोदाम में चोरी होने की जानकारी बुधवार दोपहर को मालिक बसंत खन्ना के पहुंचने के बाद हुई। सूचना पर संकट मोचन चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे छानबीन कर वापस लौट गए। इसी इलाके के रहने वाले बसंत खन्ना की सीमेंट सरिया गिट्टी बालू हार्डवेयर की दुकान है। सरिया पेंट पर देने के लिए आए गिफ्ट का सामान गोदाम के भीतर रखा था। देर रात में चोर बाउंड्री वॉल फादकर भीतर घुसे गोदाम का ताला तोड़कर भीतर घुसकर माल उठा ले गए। चोरी की घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

5- विश्वनाथ धाम से श्रद्धालुओं के 16 मोबाइल चुराने का आरोपी गिरफ्तार

श्री काशी विश्वनाथ धाम से आंध्र प्रदेश के 16 श्रद्धालुओं के मोबाइल चुराने के आरोपी को सीसी फुटेज की मदद से चौक थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर चौक विमल कुमार मिश्रा और उनकी टीम ने आरोपी के पास से 10 एंड्राएड और पांच कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बताया कि आरोपी गोविंद श्रीवास्तव मूल रूप से बिहार के कैमूर (भभुआ) जिले के कुदरा थाना के नाथोपुर गांव का रहने वाला है। वह चंदौली के मुगलसराय थाना की सुभाष नगर कॉलोनी में किराये पर रहता है। पूछताछ में गोविंद ने बताया कि विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने और गंगा घाट घूमने आने वालों का मोबाइल चुराता है। उन मोबाइल को अपने गांव ले जाकर लोगों को सस्ते दाम में बेच देता था। उसी से उसका खर्च चलता है।  

6- पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को दोषी बताया


पुलिस आयुक्त कार्यालय में लाइसेंसी बंदूक और 10 गोली लेकर पहुंची महिला के मामले में शिवपुर थाने के तीन पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को दोषी बताया है। एसीपी कैंट जल्द ही अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) डॉ. के एजिलरसन को सौंपेंगे, फिर . की कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली के मुगलसराय की रहने वाली रजनी उर्फ रंजीत कौर सोमवार को लाइसेंसी बंदूक और गोली लेकर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच गई थी। उसका आरोप था कि चौबेपुर और शिवपुर थाने की पुलिस ने बंदूक, गोली नहीं जमा कराई। गन हाउस ने भी नहीं लिया। इसके बाद महिला पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच गई। जांच अधिकारी व एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि शिवपुर थाने के तीन पुलिस कर्मी आपस में ही एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं। थाने के सीसी कैमरों की फुटेज और थानाध्यक्ष से इस संबंध में पूछकर रिपोर्ट दी जाएगी।

7- ‘संभव है’ कि आप आए और समाधान न मिले
नगर निगम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को सब संभव है समाधान दिवस में कुल 14 शिकायतें आईं। मगर किसी का भी समाधान नहीं हो सका। पिछले सप्ताह भी पांच शिकायतें आईं थीं, लेकिन किसी का समाधान नहीं हुआ। सारनाथ के आनंद नारायण श्रीवास्तव ने 200 मीटर सड़क बनवाने की मांग की। महमूरगंज की क्षमा मेहरोत्रा, कचहरी के मुकीम अख्तर और हकाकटोला के अशफाक अहमद, तेलियाना की पुष्पलता और मीरापुर के रमपति देवी ने नामांतरण के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। काशी इंक्लेव कॉलोनी के अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि कॉलोनी में कई पोल पर लाइट नहीं है और वहां अंधेरा रहता है। शिवपुर के चंदेश्वर ने सीवर लाइन बिछवाने की मांग की और लल्लापुरा के अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सरकारी सड़क पर अवैध कब्जे हो गए हैं, लोगों ने पक्की दुकानों का निर्माण करा लिया है।

8- बिजली चोरी मामले में जेएमटी और एसडीओ निलंबित
विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम के तहत भदैनी क्षेत्र में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी के मामले में जीएमटी (जूनियर मीटर टेस्टर) टीजी निर्मल चटर्जी और एसडीओ प्रदीप गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान दोनों को मुख्य अभियंता कार्यालय से अटैच किया गया है।

बिजली चोरी रोकने के अभियान के दौरान भदैनी में एक मकान में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी पकड़ में आई थी। इसके बाद मामले में लेनदेन का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो इसकी जांच करवाई गई। विभाग स्तरीय जांच रिपोर्ट में यह कहा गया है कि प्रथम दृष्टया जेएमटी टीजी निर्मल चटर्जी और एसडीओ प्रदीप गुप्ता देरी से मीटर डिक्लेरेशन करने और एक समय में एक से अधिक मीटर सीलिंग बुक करने में दोषी मिले हैं। दोनों को निलंबित कर दिया गया। दोनों निलंबन अवधि में मुख्य अभियंता (वितरण) वाराणसी क्षेत्र-द्वितीय वाराणसी से संबद्ध रहेंगे।

9- पति ने जूते के फीते से फंदे पर लटककर दी जान
चोलापुर थाना क्षेत्र के कोईलो में सोमवार रात पति ने जूते के लेस को फंदा बनाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार रात में पत्नी से विवाद के बाद पति ने यह कदम उठाया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कोईलो निवासी दिनेश राम (34) रात को घर पहुंचा और पत्नी सोनी देवी से उसका विवाद कर लिया। इस बीच सोनी देवी के मोबाइल पर मायके से कॉल आया और वह बात करते हुए कमरे से बाहर निकल गई। कुछ देर में जब सोनी कमरे में घुसी तो देखा कि वह फंदे से लटक हुआ था।  

10- बिजली चोरी मामले में जेएमटी और एसडीओ निलंबित
विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम के तहत भदैनी क्षेत्र में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी के मामले में जीएमटी (जूनियर मीटर टेस्टर) टीजी निर्मल चटर्जी और एसडीओ प्रदीप गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान दोनों को मुख्य अभियंता कार्यालय से अटैच किया गया है।

बिजली चोरी रोकने के अभियान के दौरान भदैनी में एक मकान में मीटर बाईपास कर बिजली चोरी पकड़ में आई थी। इसके बाद मामले में लेनदेन का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो इसकी जांच करवाई गई। विभाग स्तरीय जांच रिपोर्ट में यह कहा गया है कि प्रथम दृष्टया जेएमटी टीजी निर्मल चटर्जी और एसडीओ प्रदीप गुप्ता देरी से मीटर डिक्लेरेशन करने और एक समय में एक से अधिक मीटर सीलिंग बुक करने में दोषी मिले हैं। दोनों को निलंबित कर दिया गया। दोनों निलंबन अवधि में मुख्य अभियंता (वितरण) वाराणसी क्षेत्र-द्वितीय वाराणसी से संबद्ध रहेंगे।

11- दो एजेंसी मालिकों और अधिकारियों पर केस


अजोरेपुर गांव निवासी स्कूटी खरीदार के प्रार्थना पत्र पर अदालत ने बड़ागांव थाने की पुलिस को धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। बड़ागांव थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। गुलाब चंद्र तिवारी के अनुसार उन्होंने बड़ागांव, बसनी रोड स्थित साई ऑटो से 2018 में स्कूटी लोन पर ली थी। उसकी किस्त वह भरते रहे। 10 सितंबर 2019 को साई ऑटो और लहरतारा स्थित उसके मुख्य डीलर विशाल ऑटो एजेंसी के मालिक व अधिकारी उनकी स्कूटी उठा ले गए। जानकारी की तो पता चला कि उन्हें स्कूटी बेची गई और उनके नाम पर स्प्लेंडर बाइक फाइनेंस की गई। इस तरह दोनों एजेंसियों के संचालक और कर्मचारियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। 

12- मकान का फर्जी एग्रीमेंट किया, छह पर मुकदमा
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर भेलूपुर थाने में शिवाला के रहने वाले विजय कुमार यादव की तहरीर आधार पर धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। विजय का आरोप है कि अप्रैल 2022 में शिवाला में एक मकान पत्नी निशा यादव के नाम से खरीदा था। मकान में उनका कब्जा है और वहां उनकी दुकान भी है। 17 मई 2022 को शिवाला के फारान किविरिया, शीवान किविरिया उर्फ शनी, अजरा इश्तियाक व साहिल इश्तियाक उर्फ कमाल साहब और आदमपुर के मोहम्मद रिजवान ने रोहनिया के व्यास कटरा के अखिलेश कुमार सिंह उर्फ गगन सिंह के नाम मकान का फर्जी ढंग से रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया। साथ ही मकान के पहले और दूसरे तल पर अवैध तरीके से होटल का संचालन किया जा रहा है। ब्यूरो

13- श्रद्धालुओं के 16 मोबाइल चुराने का आरोपी गिरफ्तार
श्री काशी विश्वनाथ धाम से आंध्र प्रदेश के 16 श्रद्धालुओं के मोबाइल चुराने के आरोपी को सीसी फुटेज की मदद से चौक थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर चौक विमल कुमार मिश्रा और उनकी टीम ने आरोपी के पास से 10 एंड्रॉएड और पांच कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बताया कि आरोपी गोविंद श्रीवास्तव मूल रूप से बिहार के कैमूर (भभुआ) जिले के कुदरा थाना के नाथोपुर गांव का रहने वाला है। वह चंदौली के मुगलसराय थाना की सुभाष नगर कॉलोनी में किराये पर रहता है।  

14- पेंसिल पैकिंग के नाम पर 39 हजार की ठगी
शिवाजी नगर कॉलोनी के फौजी बृज किशोर ओझा के साथ पेंसिल की पैकिंग के काम के नाम पर जालसाजों ने 39 हजार रुपये की ठगी कर ली। बताया कि मंगलवार सुबह फेसबुक पर नटराज पेंसिल की पैकिंग कर घर बैठे 30 हजार रुपये कमाने का वीडियो देखा। दिए गए नंबर पर फोन कर जानकारी ली। उन्होंने घटना की शिकायत लंका थाने पर की है।  

15- युवक की मौत के मामले में पुलिस छानबीन में जुटी
भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के गिरिया गांव के शुभम मिश्रा (28) की 24 तारीख की रात संदिग्ध हाल में अशोकपुरम कॉलोनी स्थित घर में मौत हो गई थी। पत्नी अपराजिता ने फंदा लगाकर जान देने की सूचना पुलिस और शुभम की बहनों को दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाकर मौत की पुष्टि नहीं हुई। शुभम के बड़े भाई पंकज मिश्रा की शिकायत पर लंका थाने की पुलिस ने सोमवार को पत्नी अपराजिता सहित दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।  

16- ठटरा के युवक ने ही की थी मुंबई में ठेकेदार की हत्या


मिर्जापुराद थाना क्षेत्र के ठटरा निवासी लेबर ठेकेदार प्रमोद कुमार बिंद (51) की नालासोपारा में 23 अगस्त को हुई हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने वाराणसी एसटीएफ के सहयोग से गांव के ही शमशीर बिंद ठर्फ शमशेर कछवां रोड किसान सब्जी मंडी से हिरासत में लिया। पुलिस शमशेर को मुंबई ले गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या का अपराध स्वीकार किया। बताया कि अपनी बाइक गिरवी रखकर वह मुंबई में काम की तलाश में गया था। वहां जुए में पैसे हारने के चलते गांव के प्रमोद कुमार बिंद के यहां जाकर काम दिलाने की बात की। प्रमोद कुमार बिंद के घर पर रात खाना खाने के लिए रुका था। उसी दौरान किचन से चाकू निकाल कर प्रमोद कुमार बिंद की हत्या कर वहां से 26000 रुपये लेकर ठटरा आ गया।

17 – दुकान से आभूषण लेकर भागी, मुकदमा दर्ज
शिवपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर में ज्वेलर्स की दुकान से ठगी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित रेखा सेठ के अनुसार, 17 अगस्त को महिला दुकान में आई और धोखे से 16 ग्राम के आभूषण समेट ले गई। 4 लॉकेट, एक टप्स, एक झाला गायब है। काफी खोजबीन के बाद मालूम नहीं चला तो तहरीर दी। 

18- जमीन विवाद में धारदार हथियार से हमला, केस दर्ज
कपसेठी थाना क्षेत्र के तक्खु बावली बाजार में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई। आरोप है कि धारदार हथियार से हमले में गणेश प्रसाद घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की पत्नी सुमन देवी का आरोप है कि पड़ोसी रामबली, गुड्डू, उदय ने हमला किया है। पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है। 

19- नकाबपोश युवकों ने 30 हजार रुपये की चोरी की
फूलपुर थाना क्षेत्र के सरपतहा के सहज जनसेवा केंद्र से 30 हजार रुपये चोरी का आरोप बाइक सवार पर लगा है। पुलिस सीसी कैमरों को खंगाल रही है। फूलपुर थाना क्षेत्र के असिला निवासी प्रियांशु वर्मा के अनुसार सोमवार को केंद्र से सड़क उस पार गया था और तभी बाइक से पहुंचे नकाबपोश दो युवकों ने कैश काउंटर में रखी 30 हजार की नगदी चोरी कर ली। मंगलवार शाम तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने वताया कि सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है। 

20- किशोरी की मौत में मुकदमा दर्ज करने की मांग
आईपी विजया माल के समीप पार्क में पेड़ से फंदे के सहारे लटकी मिली किशोरी की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। इसी सिलसिले में दखल संगठन के लोगों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) डॉ. के एजिलरसन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया। संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) ने मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर डॉ. इंदू पांडेय, नीति, आरोही, रोली रघुवंशी और शालिनी मौजूद रहीं।  

21- दरोगा की पत्नी की अस्पताल में मौत


सुद्धीपुर इलाके की प्रताप नगर कॉलोनी के दरोगा अजय सिंह की पत्नी संजू देवी की (45) मंगलवार रात निजी अस्पताल में मौत हो गई। शिवपुर के कार्यवाहक थानाध्यक्ष विद्या शंकर शुक्ल ने बताया कि महिला की जहर खाने से मौत की सूचना मिली है। दरोगा किसी अन्य जनपद में तैनात हैं। घटना की जांच की जा रही है।  

22- युवक को पीटकर सिगरा थाने की पुलिस को सौंपा 
कैंट रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार को कुछ लोगों ने एक युवक को पीट कर सिगरा थाने की पुलिस को सौंप दिया। लखनऊ से आई एक महिला का आरोप है कि खुद को कर्नल बताने वाला व्यक्ति गाजीपुर का रहने वाला है। नौकरी दिलाने का झांसा देकर 30 लाख और गहने हड़प लिए। साथ ही शारीरिक शोषण भी किया। सिगरा थानाध्यक्ष मनोज मिश्र ने बताया कि महिला और युवक एक-दूसरे को पांच वर्ष से जानते हैं। महिला का आर्थिक और शारीरिक शोषण का आरोप है।  

23- मंडलीय अस्पताल में मिलेगा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स
मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में मंगलवार से प्लेटलेट एफेरेसिस मशीन ने काम करना शुरू कर दिया। इसके माध्यम से पहले मरीज ने अपना सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दिया। साथ ही मंडलीय अस्पताल इस तरह की सुविधा देने वाला जिले का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है। अब तक यहां एसडीपी की सुविधा नहीं थी। शहर विधायक नीलकंठ तिवारी, एमएलसी अशोक धवन के निधि और जिला प्रशासन के सहयोग से एफेरेसिस मशीन खरीदी गई। एक अन्य मशीन शासन से मिली है।  

24- विधायक ने 52 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने 22 करोड़ से होने वाले 52 कार्यों का शिलान्यास किया। कंदवा चितईपुर स्थित मां बसंती वाटिका में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक डॉ. सुनील पटेल ने अफसरों को निर्देश दिए कि सभी काम समय से पूरे हो जाएं। इस दौरान सुसुवाही वार्ड के पार्षद सुरेश पटेल गुड्डू व कमलेश पाल, डॉ. नरेंद्र पटेल, धीरेंद्र सिंह सोनू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, प्रवेश पटेल, पार्षद सुशीला देवी आदि मौजूद रहीं। 

25- सरकारी जमीन को चिह्नित कर बैरिकेडिंग कराएं
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को अवलेशपुर में चिह्नित की जा रही सरकारी जमीनों का निरीक्षण किया। करीब पांच बीघा जमीन जिस पर लोगों ने कब्जा कर रखा था, उसे कब्जामुक्त कराया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि इन जमीनों की बैरिकेडिंग कराएं और नगर निगम के बोर्ड लगवाएं। इस दौरान अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी रवि चंदन, वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन के प्रबंधक अनुज भाटी मौजूद रहे।  

26- प्लेटफॉर्म 4 की पेयजल पाइप क्षतिग्रस्त, आपूर्ति बाधित


कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-5 पर निर्माण कार्य के चलते पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर पेयजल बूथों में पेयजलापूर्ति ठप है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर अप और डाउन राजधानी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, वाराणसी-मैसुरु एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत 15 से अधिक ट्रेनें आती हैं। स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि प्रयास है कि जल्द पेयजलापूर्ति सुचारु हो जाए।  

27- सपा यूथ ब्रिगेड ने बनाए 100 सदस्य, नीतियां बताईं
सपा ने मंगलवार को अर्दली बाजार में पीडीए जागरुकता अभियान चलाया और 100 नए सदस्य बनाए। नए सदस्यों को पार्टी की नीतियों के बारे में बताया। जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि यह सरकार नौजवानों को अपमानित कर रही है। मामला 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों का हो, शिक्षामित्रों या अन्य कर्मचारी व नौजवानों का हो, भाजपा सरकार ने सभी के साथ अन्याय किया है। इस मौके पर रविकांत विश्वकर्मा, राहुल यादव, सुनील सोनकर, संदीप मिश्रा, पुनीत मिश्रा, आर्यन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा (काजू), अभिषेक त्रिपाठी, सुशील मिश्रा मौजूद रहे।  

28- विद्युत मजदूर संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
विद्युत मजदूर संगठन के सदस्यों की बैठक मंगलवार को संगठन के क्षेत्रीय भारी विजय नारायण हिटलर के नेतृत्व में भिखारीपुर कार्यालय में हुई। इसमें संगठन के सदस्यों ने अधिकारियों द्वारा बिजली कर्मियों के साथ अभद्रता और उत्पीड़न पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। बताया कि अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल वाराणसी ने विद्युत मजदूर संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष व अवर अभियंता से अभद्रता की। वेद प्रकाश राय ने वताया कि अगर अविभगीय अधिकारी ने अभद्रता और उत्पीड़न बंद नहीं किया तो संगठन के सदस्य आंदोलन करेंगे।  

29- सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध श्रद्धालु की मौत
रखौना में नेशनल हाईवे पर सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में घायल 65 साल के दर्शनार्थी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बहराइच के फकरपुर क्षेत्र के नरकुला गांव निवासी रामसागर (65) पोते और गांव के लोगों के साथ बस से बैजनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना के पास वस से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह सामने खड़ी एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में रामसागर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रामसागर के तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। वह धार्मिक प्रवृत्ति के थे। हादसे के बाद वस में सवार यात्री नरकुला के दाताराम ने मिर्जामुराद थाने में अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने वस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने दाताराम की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

30- कार की टक्कर से घायल युवक ने तोड़ा दम
चोलापुर थाना क्षेत्र के इमलिया बाजार में सोमवार को कार की टक्कर से घायल भानु प्रताप चौबे (28) की बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान मंगलवार की तड़के मौत हो गई। प्रधान पुत्र भानु की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण मोर्चरी हाउस पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राजापुर निवासी प्रदेश चौबे का पुत्र भानु बाइक से शहर जा रहा था। इमलिया बाजार में पीछे से आए अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया।

भानु को जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। अलसुबह भानु ने दम तोड़ दिया। भानु की मां अनुजा चौवे राजापुर गांव की प्रधान हैं और पिता प्रदेश की सस्ते गल्ले की दुकान है। ग्राम प्रधान मां के काम में भानु हाथ बंटाता था। दो बहन व दो भाई में भानु छोटा था। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। 

31- सड़क हादसे में घायल मोपेड सवार की मौत
तरयां निवासी गुरुदत्त मिश्रा (55) मंगलवार दोपहर बाद चिरईगांव ब्लॉक की ओर से मोपेड से घर जा रहे थे। स्वर्वेद महामंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने उन्हें नरपतपुर सीएचसी पहुंचाया। हालत खराब होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। गुरुदत्त मिश्रा की पत्नी फूलमनी मिश्रा के नाम से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है।  


Credit By Amar Ujala

Back to top button