खबर शहर , Varanasi Top News: एक क्लिक में पढ़ें, वाराणसी में दिनभर सुर्खियों में रहने वाली खबरें – INA
1- साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 96 हजार रुपये
चितईपुर थाना क्षेत्र के प्रज्ञा नगर कॉलोनी में रहने वाले प्रभाकर द्विवेदी के खाते से बीते तीन सितंबर को साइबर ठगों ने तीन बार में उनके खाते से 96 हजार निकाल लिया। शिकायत पर चितईपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। प्रभाकर ने बताया कि उनका बेटा ओएलएक्स ऑनलाइन साइट पर घर में लगा पुराना एसी बेचने के लिए अपलोड किया। तभी एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर एसी बेचने के बाबत बातचीत की। इसके बाद 27 हजार रुपये में खरीदने के लिए तैयार हुआ। अपने फोन पर पांच रुपये भेजने के लिए कहा। इसके बाद उनके खाते से तीन बार में 96 हजार रुपये कट गए। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
2- महिला से जबरन पैसा लेने के मामले में पूर्व पार्षद सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज
बृज एन्क्लेव कॉलोनी में रहने वाली मीरा मिश्रा की शिकायत पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर भेलूपुर थाने में नरिया वार्ड के पूर्व पार्षद व सपा नेता कमल पटेल, अशोक पांडे, गोविंद कुमार पटेल, दिनेश कुमार पटेल एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
3- घर में घुसकर मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज
रोहित नगर की रहने वाली शकुंतला राय की शिकायत पर कोर्ट के निर्देश पर लंका थाने में अभिनेश सिंह अफजल सिद्दीकी सौरभ पाठक मधुसूदन राव प्रभाकर राव पर घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज छिनौती करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों ने 5 नवंबर 2021 को महिला के घर में घुसकर मारपीट की थी। पिस्टल के दम पर लूटपाट किया था। महिला का आरोप है लंका पुलिस शिकायत करने पर पुलिस ने उल्टे ही उनके लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था।
4- गोदाम में घुसे चोर लाखों का माल लेकर फरार
रोहित नगर तिराहा के समीप स्थित एक गोदाम में घुसे चोरों ने बीती रात में ढाई लाख रुपये से अधिक का माल उठा ले गए। गोदाम में चोरी होने की जानकारी बुधवार दोपहर को मालिक बसंत खन्ना के पहुंचने के बाद हुई। सूचना पर संकट मोचन चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे छानबीन कर वापस लौट गए। इसी इलाके के रहने वाले बसंत खन्ना की सीमेंट सरिया गिट्टी बालू हार्डवेयर की दुकान है। सरिया पेंट पर देने के लिए आए गिफ्ट का सामान गोदाम के भीतर रखा था। देर रात में चोर बाउंड्री वॉल फादकर भीतर घुसे गोदाम का ताला तोड़कर भीतर घुसकर माल उठा ले गए। चोरी की घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
5- विश्वनाथ धाम से श्रद्धालुओं के 16 मोबाइल चुराने का आरोपी गिरफ्तार
श्री काशी विश्वनाथ धाम से आंध्र प्रदेश के 16 श्रद्धालुओं के मोबाइल चुराने के आरोपी को सीसी फुटेज की मदद से चौक थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर चौक विमल कुमार मिश्रा और उनकी टीम ने आरोपी के पास से 10 एंड्राएड और पांच कीपैड मोबाइल बरामद किया गया है। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बताया कि आरोपी गोविंद श्रीवास्तव मूल रूप से बिहार के कैमूर (भभुआ) जिले के कुदरा थाना के नाथोपुर गांव का रहने वाला है। वह चंदौली के मुगलसराय थाना की सुभाष नगर कॉलोनी में किराये पर रहता है। पूछताछ में गोविंद ने बताया कि विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने और गंगा घाट घूमने आने वालों का मोबाइल चुराता है। उन मोबाइल को अपने गांव ले जाकर लोगों को सस्ते दाम में बेच देता था। उसी से उसका खर्च चलता है।
6- पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को दोषी बताया
11- दो एजेंसी मालिकों और अधिकारियों पर केस
16- ठटरा के युवक ने ही की थी मुंबई में ठेकेदार की हत्या
21- दरोगा की पत्नी की अस्पताल में मौत
26- प्लेटफॉर्म 4 की पेयजल पाइप क्षतिग्रस्त, आपूर्ति बाधित