खबर शहर , Agra News: ढाई बिस्वा जमीन के लिए वृद्ध की हत्या, हंगामे के बाद एक आरोपी गिरफ्तार; दो वाहन बरामद – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में ढाई बिस्वा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए बलवे में वृद्ध की मौत के बाद 21 घंटे तक हंगामा हुआ था। परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था। थाना प्रभारी निरीक्षक को थाने से हटाने पर ग्रामीण शांत हुए थे। मामले में डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित की हैं। टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।
घटना फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव बाबा की तिवरिया की है। गांव स्थित ढाई बिस्वा जमीन को लेकर तुस्सीपुरा खंडेर गांव निवासी हरेंद्र और रसूलपुर गांव निवासी मुकेश के बीच विवाद चल रहा है। रविवार को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। इस दौरान मुकेश पक्ष के रसूलपुर निवासी नत्थीलाल घायल हुए थे। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मामले में ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
पुलिस ने एक आरोपी भोलाराम को अरनोटा पुल के पास से पकड़ लिया। वह हुसैदपुरा, थाना महुआ, मुरैना का रहने वाला है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी हरेंद्र और अन्य के घरों पर दबिश दी। मगर, आरोपी घरों से फरार हो गए। उनके घरों से एक बोलेरो और ट्रैक्टर बरामद किया गया है।