खबर शहर , Bareilly News: ईद मिलादुन्नबी पर आज शहर में ट्रैफिक डायवर्जन, जरूरी होने पर ही निकलें; देखें रूट प्लान – INA
बरेली में ईद मिलादुन्नबी पर शहर में सोमवार को ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। सुबह नौ बजे से शाम को जुलूस खत्म होने तक भारी वाहनों का भी शहर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। रोडवेज बसों के अलावा चारपहिया छोटे और दोपहिया वाहनों को भी डायवर्ट किया गया है। हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं में लगे वाहनों को छूट रहेगी।
डायवर्जन के दौरान लखनऊ-दिल्ली की ओर जाने-आने वाले वाहनों को फरीदपुर, बड़ा बाइपास, झुमका तिराहा होते हुए निकाला जाएगा। बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को बड़ा बाईपास होते हुए पास किया जाएगा। नैनीताल व पीलीभीत से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को बड़ा बाइपास, रजऊ तिराहा, फरीदपुर होते हुए पास किया जाएगा।
बरेली-आगरा मार्ग के वाहनों को रजऊ तिराहा से बड़ा बाइपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज से बदायूं होते हुए निकाला जाएगा। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहन झुमका तिराहा से . बड़ा बाइपास पर अंडरपास से आवागमन करे सकेंगे। श्यामगंज, लीचीबाग, सेटेलाइट बस अड्डा जाने-आने वाले भारी वाहन ट्रांसपोर्टनगर से संचालित होंगे।