खबर शहर , Bareilly News: ईद मिलादुन्नबी पर आज शहर में ट्रैफिक डायवर्जन, जरूरी होने पर ही निकलें; देखें रूट प्लान – INA

बरेली में ईद मिलादुन्नबी पर शहर में सोमवार को ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। सुबह नौ बजे से शाम को जुलूस खत्म होने तक भारी वाहनों का भी शहर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। रोडवेज बसों के अलावा चारपहिया छोटे और दोपहिया वाहनों को भी डायवर्ट किया गया है। हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं में लगे वाहनों को छूट रहेगी।

डायवर्जन के दौरान लखनऊ-दिल्ली की ओर जाने-आने वाले वाहनों को फरीदपुर, बड़ा बाइपास, झुमका तिराहा होते हुए निकाला जाएगा। बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को बड़ा बाईपास होते हुए पास किया जाएगा। नैनीताल व पीलीभीत से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को बड़ा बाइपास, रजऊ तिराहा, फरीदपुर होते हुए पास किया जाएगा। 

बरेली-आगरा मार्ग के वाहनों को रजऊ तिराहा से बड़ा बाइपास, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज से बदायूं होते हुए निकाला जाएगा। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहन झुमका तिराहा से . बड़ा बाइपास पर अंडरपास से आवागमन करे सकेंगे। श्यामगंज, लीचीबाग, सेटेलाइट बस अड्डा जाने-आने वाले भारी वाहन ट्रांसपोर्टनगर से संचालित होंगे।


रोडवेज बसों के लिए यह व्यवस्था

  • दिल्ली रूट की बसों का आवागमन सेटेलाइट बस अड्डा से नरियावल, रजऊ, बड़ा बाइपास, विलयधाम, झुमका तिराहा होते हुए किया जाएगा। लखनऊ रूट की बसों का आवागमन सेटेलाइट बस अड्डा से नरियावल, टीपीनगर, फरीदपुर होते हुए किया जाएगा।
  •  बरेली-आगरा रूट की बसें व हलके वाहन मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते हुए आ-जा सकेंगे। 
  • बरेली-बदायूं रूट की बसों व हलके वाहनों का संचालन सेटेलाइट तिराहा, रजऊ तिराहा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी से दातागंज होते हुए किया जाएगा।


शहर के अंदर दो और चार पहिया वाहनों का डायवर्जन

  • कुदेशिया अंडरपास, अशोक नगर तिराहा से कोई वाहन कोहाड़ापीर की ओर नहीं आएगा। इस रूट के वाहन सूद धर्मकांटा, डेलापीर की ओर से जा सकेंगे। 
  • इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहा से सभी वाहनों व ऑटो, ई-रिक्शा को डेलापीर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 
  • सूद धर्मकांटा से ऑटो, ई-रिक्शा व अन्य वाहन कोहाड़ापीर तिराहा की तरफ नहीं आ सकेगें। 
  • मूर्ति नर्सिंग होम की ओर से कोई वाहन कुतुबखाना की ओर नहीं आ सकेगा। इन वाहनों को साहू गोपीनाथ तिराहा से डायवर्ट कर दिया जाएगा। 
  • मिनी बाईपास तिराहे से कोई वाहन सत्यप्रकाश पार्क की तरफ नहीं जा सकेगा। 
  • सुरखा फाटक व गढ़ी चौकी तिराहा से सभी वाहन कोहाड़ापीर की ओर न जाकर वापस हार्टमैन पुल कुदेशिया फाटक से जाएंगे।
  • डेलापीर तिराहा से वाहन सौ-फुटा पूर्वी की तरफ डायवर्जन किए जाएंगे। 
  • सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर व महादेव पुल की तरफ आने वाले वाहन अशोक नगर तिराहा/डेलापीर की तरफ डायवर्ट किया जाएंगे। 
  • पटेल चौक से कोई वाहन नॉवल्टी चौराहा व सिकलापुर की ओर नहीं जा सकेगा। 
  • पटेल चौक से कोतवाली की तरफ आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। 
  • रामगंगा तिराहा से वाहनों को लाल फाटक की ओर डायवर्ज किया जाएगा। 
  • इसाइयों की पुलिया से वाहनों को बियावान कोठी की ओर डायवर्जन किया जाएगा। 
  • मालियों की पुलिया से कोई वाहन श्यामगंज की ओर नहीं आ सकेगा।
  • कार बाजार चौराहे से सभी वाहनों को चौकी चौराहे की ओर डायवर्ट किया गया है। 
  • चौकी चौराहे से कोई रोडवेज बस पुराना बस अड्डा नहीं जा सकेगी। 
  • संजय नगर तिराहे से वाहनों को पीलीभीत बाइपास की तरफ डायवर्जन किया जाएगा। 
  • किला क्रॉसिग से कोई वाहन कुतुबखाना व सिटी सब्जी मंडी की ओर नहीं जा सकेगा। 
  • सत्यप्रकाश पार्क से सभी वाहन मिनी बाइपास भेजे जाएंगे। 
  • श्यामगंज चौराहे से वाहन कुतुबखाना की ओर नहीं जा सकेंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button