यूपी- अमेठी कांड: 5 मरेंगे… पहले ही कर दिया था ऐलान, सुनील की पत्नी के ठुकराने पर बौखला गया था चंदन, खत्म कर दिया परिवार – INA

उत्तर प्रदेश के अमेठी में गुरुवार को घर में घुसकर दलित सरकारी टीचर, उसकी पत्नी और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अब पुलिस ने ये गुत्थी सुलझा ली है. एक अधिकारी के मुताबिक, वारदात को दो लड़कों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिसमें से एक को पकड़ लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, अमेठी में दलित परिवार की हत्या का कनेक्शन एक्स्ट्रा मैरिटेल अफ़ेयर से जुड़ा है. मृतक टीचर सुनील भारती की पत्नी पूनम का चंदन वर्मा के साथ अवैध संबंध था. इसकी जानकारी सुनील को भी थी. सुनील ने पत्नी पूनम और चंदन को साथ में पकड़ लिया था. इसके बाद सुनील ने पूनम की पिटाई कर दी थी और उसे चंदन से दूर रहने को कहा था. सुनील के कहने पर पूनम ने चंदन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

बौखला गया था चंदन

पूनम ने जब चंदन से दूरी बनाई तो वह बौखला गया. वह पूनम से जबरन संबंध रखना चाहता था. पुलिस को चंदन के कथित वाट्सऐप स्टेट्स का एक स्क्रीन शॉट मिला है, जिसमें पांच लोगों की हत्या की बात लिखी गई है. पूनम और चंदन के वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट भी सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, चंदन वारदात वाले दिन पूनम के घर भी आया था और बच्चों को पैसे भी दिए थे.

वारदात को दो लड़कों ने अंजाम दिया

पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड को चंदन के इशारे पर दो लड़कों ने अंजाम दिया था. इसमें से एक लड़के को पकड़ लिया गया है.गुरुवार को शाम को अमेठी में घर में घुसकर दलित परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतकों में सुनील भारती, पूनम और उनके दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी चंदन वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, चंदन अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. एसपी अनूप सिंह के मुताबिक, बीते 18 अगस्त को सुनील भारती की पत्नी पूनम ने रायबरेली में चंदन के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट अब आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील भारती को तीन गोलियां मारी गई थीं. वहीं, पूनम को दो गोलियां और दोनों बच्चों को एक-एक गोली मारी गई थी. एसपी अनूप सिंह ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर चार शव मिले. घर में लूट नहीं हुई थी.

सुनील भारती रायबरेली का रहने वाला था

मृतक सुनील भारती रायबरेली के सुदामापुर गांव का रहने वाला था. वह परिवार के साथ अमेठी के भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहता था. सुनील पहले यूपी पुलिस का कांस्टेबल रह चुका है, लेकिन 2020 में उसका चयन टीचर के लिए हो गया. इसके बाद वह अमेठी के पनौहना कंपोजिट विद्यालय में पढ़ा रहा था.


Source link

Back to top button