खबर शहर , Mathura News: राधा अष्टमी पर बरसाना रूट पर दौड़ेंगी 140 बसें, श्रद्धालुओं के लिए रहेगी ये व्यवस्था – INA
मथुरा में राधा अष्टमी पर्व पर यात्रियों को बरसाना पहुंचने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। पर्व को देखते हुए रोडवेज ने बरसाना मार्ग पर 140 बसों के संचालन की तैयारी कर ली है।
11 सितंबर को बरसाना में राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु राधारानी के दर्शन करने के लिए बरसाना पहुंचेंगे। यात्रियों को बरसाना तक पहुंचने में असुविधा न हो। इसके लिए रोडवेज ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने बताया कि राधा अष्टमी के पर्व पर बरसाना रूट पर यात्रियों की भीड़ रहेगी। इसके देखते हुए पर्व पर निगम द्वारा बरसाना रूट पर 80 बसों का, अन्य जनपदों से 40 बसों का और 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पर्व को देखते हुए चालकों-परिचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पर्व के दौरान किसी भी यात्री को आवागमन में दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। बस अड्डों पर निर्धारित समय अवधि के दौरान बसों का संचालन किया जाएगा।