यूपी – AMU: लाइब्रेरी कैंटीन मैदान में छात्रों के दो गुटों में टकराव, मारपीट, फायरिंग, तमंचे की बट मारकर छात्र घायल – INA
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मौलाना आजाद लाइब्रेरी कैंटीन के मैदान में 5 सितंबर दोपहर छात्रों के दो गुटों में टकराव हो गया। जमकर मारपीट हुई। इस दौरान हुई फायरिंग से कैंपस में भगदड़ मच गई। एक छात्र के सिर पर तमंचे की बट मारी गई जिससे वह घायल हो गया।घायल को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। सीसीटीवी की मदद से दोनों ओर के छात्रों को चिह्नित कर लिया गया है। पुलिस व प्रॉक्टर टीम जांच कर रही है।
5 सितंबर की सुबह दो छात्र गुटों में किसी बात पर झगड़ा हुआ था। हालांकि उस समय सुलह हो गई। दोपहर में दोनों छात्र गुट लाइब्रेरी के पीछे कैंटीन पर मौजूद थे। तभी फिर वाद विवाद के दौरान मारपीट हो गई। आरोप है कि एक गुट की ओर से तीन-चार राउंड फायर किए गए। हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी। मगर फायरिंग के शोर पर कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर प्रॉक्टर टीम मौके पर पहुंची। तब तक हमलावर गुट बाइकों पर सवार होकर भाग गए।
मौके पर एक बीए तृतीय वर्ष का छात्र सुहेल घायल मिला। जिसके सिर और आंख के पास तमंचे की बट से चोट लगी थी। तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। खबर पर पुलिस भी आ गई। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। एएसपी सीओ तृतीय अमृत जैन के अनुसार छात्र गुटों में झगड़ा और मौके पर फायरिंग हुई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एएमयू की मदद से मौके के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं।
छात्र गुटों में सुबह झगड़ा हुआ। फिर वे दोपहर में कैंटीन के पास भिड़ गए। इनमें घायल छात्र बीए तृतीय वर्ष का है। उसको गोली नहीं लगी है। दूसरे गुट में भागे छात्र पैरामेडिकल कोर्स के बताए जा रहे हैं। उनके साथ कुछ बाहरी भी बताए जा रहे हैं। अभी झगड़े की वजह साफ नहीं हुई है। – प्रो.वसीम अली, प्रॉक्टर