यूपी – Varanasi Top News: एक क्लिक पर पढ़ें- वाराणसी की प्रमुख खबरें, भटकी बच्ची को पाकर छलक उठे मां-बाप के आंसू – INA

कैंट स्टेशन पर भटकी बच्ची को आरपीएफ ने पिता को सौंपा

कैंट स्टेशन पर मंगलवार को भटकी बच्ची मनीषा उर्फ परी को आरपीएफ ने उसके माता-पिता से मिलवाया। बच्ची को पाते ही माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक गए। बिहार के रोहतास कोचस निवासी विंध्याचल कुमार केशरी अपनी पत्नी और बच्ची मनीषा के साथ ट्रेन से चंडीगढ़ से बक्सर जा रहा था। इसी समय बच्ची खो गई थी। कैंट आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव बच्ची को खोजकर उसके पिता को सुपुर्द किया। 

किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

भेलूपुर थाने की पुलिस ने किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी गाजीपुर के जमनिया थाने के बेटावर निवासी शिवम खरवार को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अपहृत किशोरी को दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज हिमांशु मिश्रा ने सीसी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पंजाब के बठिंडा से बरामद किया था। बयान के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई थी। शिवम वाराणसी में रहकर एक डॉक्टर का वाहन चलाता था। उसी दौरान वह किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था।  

बिल्डर और उसके सहयोगी सहित अन्य पर मुकदमा

हड़हा मोहल्ला में मकान के निर्माण कार्य के लिए तोड़फोड़ कराने के दौरान गिरे ईंट से बादीटोला निवासी प्यारे हसन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर नाराजगी जताने पर बिल्डर आगा मंसूर ने मजदूरों से उनकी जमकर पिटाई कराई। प्यारे हसन का आरोप है कि घटना की सूचना पियरी चौकी इंचार्ज और चौक थानाध्यक्ष को देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में उन्होंने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर बिल्डर मंसूर आगा, उसके सहयोगी इरफान खान और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

एयर इंडिया की यूनिफॉर्म में पहुंचे स्टाफ


विस्तारा एयरलाइंस का एयर इंडिया में विलय होने के बाद स्थानीय एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइंस के कर्मचारी एयर इंडिया के यूनिफॉर्म और एयर इंडिया की आईडी लगाकर एयरपोर्ट पहुंचे। विलय के बाद बिमान का नंबर भी बदल गया। दिल्ली जाने वाले विमान का नंवबर यूके 674 जो अब एआई 2674 हो गया है। वहीं, मुंबई-वाराणसी के विमान का नंबर यूके 622 से बदलकर 2622 हो गया। अब एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के बेड़े में दो नए विमान शामिल हो गए हैं। पहले विस्तारा एयरलाइंस टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के पार्टनरशिप में संचालित होती थी। 
 
सुभासपा नेता पर फायरिंग का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
अटेसुवा गांव में दिवाली की रात मामूली विवाद में सुभासपा नेता मरजाद राजभर को गोली मारने के दूसरे आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से .315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुजीत राजभर निवासी अटेसुवा के रूप में हुई। मुख्य आरोपी कुंदन यादव को पूर्व में ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार टाइल्स मिस्त्री की मौत
शिवपुर थाने क्षेत्र के लोढ़ान में सोमवार की देर शाम बाइक की टक्कर से साइकिल सवार टाइल्स मिस्त्री राजेश पटेल (42) की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये है मामला
चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दहा बाजार बेनीपुर खुर्द निवासी राजेश पटेल टाइल्स मिस्त्री था। शिवपुर क्षेत्र में काम कर देर शाम सात बजे साइकिल से घर लौट रहा था। विपरित दिशा से आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे राजेश लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने उसे दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। राजेश के तीन बच्चे हैं। सूचना मिलते ही पत्नी सोनी देवी और माता मन्नी देवी बेसुध हो गईं।

कबाड़ व्यवसायी के घर नकदी और आभूषण की चोरी


बड़ागांव थाने क्षेत्र के धर्मलपुर गांव में सोमवार की रात कबाड़ व्यवसायी के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। दीवार पर लगी पेयजल की पाइप के सहारे छत पर चढ़े चोरों ने अंदर कमरे से नकदी, आभूषण समेट लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

ये है मामला
कबाड़ व्यवसायी अजय गुप्ता ने बताया कि वह कर्मी गांव स्थित कबाड़ की दुकान पर ही परिवार के साथ सो गया था। मंगलवार की सुबह जब बेटा घर पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया की चोर समर्सिबल की सप्लाई पाइप लाइन के सहारे छत पर चढ़े थे। सवा पांच लाख नकदी और कीमती आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। थाना प्रभारी अतुल सिंह और फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की।

बैंक के कैश काउंटर से उड़ाए तीन हजार
फूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के कैश काउंटर से तीन हजार नकदी लेकर एक युवक भाग निकला। सोमवार की अपराह्न घटना को लेकर बैंक शाखा प्रबंधक से शिकायत की गई है।

ये है मामला
बैंक शाखा में आधार संशोधन होता है। आधार संशोधन के दौरान एकत्र हुए लगभग तीन हजार रुपये को जमा करने के लिए कर्मचारी अरुण कुमार पहुंचा तो कैशियर व्यस्त थे। इस बीच कैश काउंटर के एक किनारे कैश रखते हुए अरूण काम में जुट गया। इस बीच एक युवक काउंटर पर रखे रुपये लेकर भाग निकला। घटना सीसी कैमरे में कैद है। शाखा प्रबंधक श्वेताराज ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है।

रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन
रोडवेज कर्मियों ने डीडीआर (डबल ड्यूटी रेस्ट) की मांग को लेकर मंगलवार को कैंट डिपो में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कहा कि तीन दिन लगातार ड्यूटी करने पर डबल ड्यूटी रेस्ट की व्यवस्था है। लगभग 25 वर्षों से कर्मचारियों को इसका लाभ मिलता आ रहा है। इसके बावजूद भी इसे बंद कर दिया। बिना आराम के लगातार ड्यूटी करने से कार्य प्रभावित हो सकता है, जो संरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है।

वीडीए ने चार अवैध निर्माण सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपे


वीडीए की टीम ने मंगलवार को चार अवैध निर्माण सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपा। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अनुसार भेलूपुर वार्ड में शिवाला के अनवर जमाल, भदैनी की शकुंतला तिवारी, शिवाला अवधगरबी के केदारनाथ गुप्ता, रश्मि नगर कॉलोनी के रवि प्रकाश पांडेय का अवैध निर्माण सील कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वीडीए से मानचित्र स्वीकृत कराके ही निर्माण कराएं। 

पटाखे की चिंगारी से रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, फटा छोटा सिलिंडर
लालपुर-पांडेयपुर थाने के रामेष्ट नगर काॅलोनी नईबस्ती बघवा नाला पर रिहायशी झोपड़ी में मंगलवार को आग लग गई। इससे पांच किग्रा का छोटा सिलिंडर फट गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। किसी बच्चे ने आतिशबाजी की और चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई।

ये है मामला
नईबस्ती रामेष्ट नगर निवासी भरत यादव के प्लॉट में किराए पर पश्चिम बंगाल के वीरभूमि निवासी नसीमुद्दीन झोपड़ी लगाकर रहता है। वह कबाड़ का काम करता है। उसने झोपड़ी में कबाड़ अधिक इकट्ठा कर लिया था। किसी बच्चे ने पटाखा छोड़ा और झोपड़ी ने आग पकड़ ली। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

संदहां बालू मंडी के पास अचेतावस्था में मिली महिला
वाराणसी गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संदहां रिंगरोड चौराहे के पास स्थित बालू मंडी के पास मंगलवार को महिला अचेतावस्था में मिली। पुलिस ने उसे सीएचसी नरपतपुर में भर्ती कराया। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के लिए रेफर कर दिया। चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाह ने बताया कि महिला अपना नाम और पता बताने की स्थिति में नहीं थी। 

कूड़ा उठान में सहायक बनेंगी समूह की महिलाएं


सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत आयर, तेवर, गोसाईपुर, मोहाव, पुआरी कला को एसएलडब्लूएम के तहत चयनित किया गया है। यहां स्थानीय दो समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा। सफाई कर्मी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करेंगे और समूह की महिलाएं उसमें से कांच, लोहा व अन्य चीजें अलग करेंगी। कूड़े से खाद तैयार की जाएगी। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

बकाए में कटी बिजली, हाथ-पैर में जंजीर लगाकर धरना दिया
स्वच्छता दूत मंगल केवट के घर की बिजली एक लाख रुपये बकाए की वजह से काट दी गई। इस पर मंगल केवट मंगलवार को पड़ाव बिजली कार्यालय हाथ और पैरों में जंजीर लगाकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने बकाया माफ करने की मांग की। रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी गांव निवासी मंगल केवट ने कहा कि किसी तरह ठेला चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। बिजली निगम के अधिकारियों से राहत की गुहार लगाई है लेकिन सुनी नहीं गई। इस बारे में बिजली निगम के मुख्य अभियंता संदीप बंसल का कहना है कि बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाती है। इस बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगी जाएगी।  

किस्त अदा नहीं करने वालों की दुकानें होंगी निरस्त
दशाश्वमेध क्षेत्र विकास फाउंडेशन (डीएडीएफ) की बैठक मंगलवार को वीडीए में हुई। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की मौजूदगी में हुई बैठक में प्रशासनिक कार्यों और योजना के कार्यान्वयन में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए।

अधिकारियों ने कहा कि दुकानें खरीदने की निर्धारित अवधि के बाद भी किस्त अदा नहीं करने वालों के खिलाफ निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी। कई बार ई ऑक्शन के बाद भी 24 दुकानें नहीं बिक रही हैं। इन्हें अलोकप्रिय घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी। दुकानों के बाहर अनिवार्य रूप से नाम पट्टिका एक सप्ताह में लगाएं। अन्यथा वेंडर ब्लैकलिस्ट होंगे। दशाश्वमेध प्लाजा के प्रवेश द्वार पर डिजिटल बोर्ड लगाएं। जिओ टावर दशाश्वमेध प्लाजा की छत पर लगाने की अनुमति दी गई। बैठक में वीडीए सचिव डाॅ. वेद प्रकाश मिश्रा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सीएमओ ने बनाया कॉलेज प्रबंधक का आयुष्मान कार्ड


बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को आर्य महिला पीजी कालेज, चेतगंज तथा अजगरा बाजार चोलापुर में लगे शिविर में कुल 1524 बुजुर्गों का कार्ड बनाया गया। इसमें सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने धूपचंडी निवासी आर्य महिला पीजी कालेज के प्रबंधक डॉ. शशिकांत दीक्षित का कार्ड बनाकर लोगों को मोबाइल के उपयोग से खुद कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया।

आयुष्मान योजना के तहत 70 साल से अधिक आयु वाले लोगों का कार्ड बनाया जा रहा है। एक सप्ताह में 8384 लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि मंगलवार को आर्य महिला पीजी कालेज में 27, अजगरा बाजार चोलापुर में 72 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 

बगैर पंजीकरण और एनओसी के न कराएं बोरवेल
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जल संचयन के लिए वीडीए में कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीडीओ ने कहा कि भूगर्भ विभाग से बगैर पंजीकरण और अनापत्ति प्रमाण पत्र के बोरवेल न कराएं।

बैठक में एक कंपनी के प्रतिनिधि ने प्योर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे में बताया गया। कहा कि फिल्टर पोर्टेबल टैंक स्थापित कर वर्षा का जल संचयन का सुझाव दिया। एक कंपनी की ओर से फ्लो मीटर एवं पिजो मीटर का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पूर्वाचल रियल स्टेट एशोसिएशन, वाराणसी बिल्डर्स एवं डेवलपर्स एशोसिएशन एवं आर्किटेक्ट/इंजीनियर एसोसिएशन के सदस्यों ने जल संचयन कि अनिवार्यता पर जोर दिया। ट्रीटेड वाटर का इस्तेमाल सार्वजनिक पार्क और बगीचों की सिंचाई का प्रस्ताव दिया गया। बैठक में टाउन प्लानर प्रभात कुमार, सीनियर हाइड्रोलाजिस्ट डॉ नम्रता जायसवाल आदि शामिल रहे।

16 शिकायतें, इसमें 5 अतिक्रमण की रहीं


नगर निगम में मंगलवार को नगर आयुक्त कार्यालय में हुई संभव की जनसुनवाई में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी असीम रंजन ने शिकायतें सुनीं। इसमें 16 शिकायतें आईं, जिसमें 5 अतिक्रमण से जुड़ी रहीं। उन्होंने फरियादियों को आश्वस्त किया कि समस्या का समाधान प्राथमिकता पर कराया जाएगा।

जनसुनवाई में राजादरवाजा के विशाल बिंद ने सड़क पर अतिक्रमण, रामापुरा की ममता रस्तोगी ने नामांतरण, टकटकपुर के एनके सिंह ने अतिक्रमण, बेदौली के अशोक कुमार ने सड़क निर्माण, यशोदा काॅलोनी के हेमंत कुमार राव ने जलनिकासी, लक्ष्मीकुंड के मधुसूदन रस्तोगी ने सफाई से जुड़ी शिकायत की।

इमजरेंसी छोड़ न लें शटडाउन, योजनाओं में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता जरूरी
आरडीएसएस की समीक्षा सर्किट हाउस में मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक में की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बिजली आपूर्ति में सुधार के सुझावों के साथ ही कई समस्याएं बताईं। इसमें इमरजेंसी छोड़कर शटडाउन न लेने और आरडीएसएस योजनाओं के कार्यों को कराने, उसके सत्यापन में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता की बात कही गई।

राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने आरडीएसएस योजना के तहत कराए गए कार्यों की जांच जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से करवाने को कहा। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने त्योहारों एवं जलापूर्ति के समय आकस्मिक परिस्थितियों को छोडकर नियोजित शटडाउन न करने का सुझाव दिया। एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि संभावित विद्युत दुर्घटना स्थलों को चिह्नित कर सुधार किया जाए। जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को अमल करने को कहा। बैठक में चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह, सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या मौजूद रहीं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button