यूपी – Varanasi Top News: एक क्लिक पर पढ़ें- वाराणसी की प्रमुख खबरें, भटकी बच्ची को पाकर छलक उठे मां-बाप के आंसू – INA
कैंट स्टेशन पर भटकी बच्ची को आरपीएफ ने पिता को सौंपा
कैंट स्टेशन पर मंगलवार को भटकी बच्ची मनीषा उर्फ परी को आरपीएफ ने उसके माता-पिता से मिलवाया। बच्ची को पाते ही माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक गए। बिहार के रोहतास कोचस निवासी विंध्याचल कुमार केशरी अपनी पत्नी और बच्ची मनीषा के साथ ट्रेन से चंडीगढ़ से बक्सर जा रहा था। इसी समय बच्ची खो गई थी। कैंट आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव बच्ची को खोजकर उसके पिता को सुपुर्द किया।
किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
भेलूपुर थाने की पुलिस ने किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी गाजीपुर के जमनिया थाने के बेटावर निवासी शिवम खरवार को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अपहृत किशोरी को दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज हिमांशु मिश्रा ने सीसी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पंजाब के बठिंडा से बरामद किया था। बयान के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई थी। शिवम वाराणसी में रहकर एक डॉक्टर का वाहन चलाता था। उसी दौरान वह किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था।
बिल्डर और उसके सहयोगी सहित अन्य पर मुकदमा
हड़हा मोहल्ला में मकान के निर्माण कार्य के लिए तोड़फोड़ कराने के दौरान गिरे ईंट से बादीटोला निवासी प्यारे हसन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर नाराजगी जताने पर बिल्डर आगा मंसूर ने मजदूरों से उनकी जमकर पिटाई कराई। प्यारे हसन का आरोप है कि घटना की सूचना पियरी चौकी इंचार्ज और चौक थानाध्यक्ष को देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में उन्होंने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर बिल्डर मंसूर आगा, उसके सहयोगी इरफान खान और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एयर इंडिया की यूनिफॉर्म में पहुंचे स्टाफ
कबाड़ व्यवसायी के घर नकदी और आभूषण की चोरी
वीडीए ने चार अवैध निर्माण सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंपे
कूड़ा उठान में सहायक बनेंगी समूह की महिलाएं
सीएमओ ने बनाया कॉलेज प्रबंधक का आयुष्मान कार्ड
16 शिकायतें, इसमें 5 अतिक्रमण की रहीं