खबर शहर , Agra News: कम उम्र में सर्वाइकल का दर्द दे रहा तनाव – INA
कासगंज। सर्वाइकल की बीमारी तेजी से लोगों के बीच पैंठ बना रही है। कम उम्र ही दर्द लोगों को तनाव दे रहा है। अपनी पीड़ा लेकर प्रतिदिन औसतन 25 मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। इतनी अधिक संख्या में मरीजों के आने से चिकित्सक भी चिंतित हैं। वे पीड़ितों को दवा के साथ-साथ जरूरी सावधानियांं रखने की सलाह दे रहे हैं। लोगों की जीवनशैली काफी बदलाव देखा जा रहा है। किशोर एवं युवा वर्ग की लंबे समय तक मोबाइल पर चैटिंग, कंप्यूटर का अधिक देर तक इस्तेमाल सर्वाइकल का दर्द दे रहा है। आड़े-तिरछे और गर्दन टेढ़ी कर कार्य करने से यह बीमारी बढ़ती जाती है। जिला अस्पताल के अस्थिरोग विभाग में हड्डियों से जुड़ी समस्याएं लेकर आने वाले मरीजों में 25 मरीज सर्वाइकल के दर्द से पीड़ित होते हैं। इनमें आधे से ज्यादा किशोर व युवा हैं। अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण अवतार बताते हैं कि सर्वाइकल की सबसे बड़ी वजह मोबाइल-कंप्यूटर-लैपटॉप पर गलत ढंग से काम करने और अधिक समय बिताना है। दवा-फिजियोथेरेपी से ये परेशानी ठीक हो जाती है। जब लोग इसे मामूली समझकर दर्द निवारक दवाएं खा लेते हैं। तो स्थिति गंभीर हो जाती है। लोगों को अपनी दिनचर्या में बदलाव करना जरूरी है। साथ ही समय-समय पर विटामिन-डी की जांच भी कराएं।