खबर शहर , आगरा में डकैती: पुलिस ने बदमाशों को नहीं तलाशा…परिवार पर ही कर रही शक, कहा-कहीं तुमने कर्ज तो नहीं लिया – INA

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव उजरई में डकैती की घटना के बाद से बिल्डिंग ठेकेदार दिनेश का परिवार दहशत में है। पुलिस के रवैये से भी आहत है। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित से ही सवालों की झड़ी लगा दी। उन्हें ही कठघरे में खड़ा कर दिया। कहा कि कहीं तुमने कर्ज तो नहीं लिया। जांच के नाम पर खानापूर्ति करके पुलिसकर्मी लाैट गए।

 


पीड़ित दिनेश ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने आते ही सवाल जवाब शुरू कर दिए। बदमाश कहां से आए और कहां से भागे, यह पूछने लगे। परिवार डरा हुआ था। इस कारण पुलिस के सवालों के जवाब ठीक से नहीं दे पा रहा था। आरोप है कि पुलिस वाले उन्हें ही शक की नजरों से देखने लगे। एक बार कहा कि तुम्हारे घर में कोई लूट नहीं हुई है। कहीं तुमने कर्जदारों से बचने के लिए तो यह ड्रामा नहीं किया। इस पर वो चुप हो गए।

 


उन्हें यह भी बताया कि बदमाश घर में खड़ी गाड़ी की चाबी भी मांग रहे थे। मगर, उन्होंने झूठ बोल दिया था। उनसे कहा कि गाड़ी की चाबी गांव में रहने वाले भाई के पास रहती है। इस पर बदमाश चले गए। यह बात सुनकर भी पुलिसवाले भड़क गए। कहा कि बदमाशों को गाड़ी की चाबी दे देते तो उन्हें पकड़ना आसान होता। वह गाड़ी से जहां भी जाते, सर्विलांस पर आ जाते।
 


कार में आए, पहले की रेकी
दिनेश ने 2 साल पहले ही मकान बनवाया है। घर के बराबर में खाली प्लाॅट है। इसमें कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। बदमाश इसी घर से सीढ़ी लगाकर आए थे। पिता राम भरोसीलाल और छोटा भाई परिवार सहित दूसरे मकान में रहते हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि शनिवार शाम जब वह काम से वापस घर आ रहे थे तो 100 मीटर दूर कार सवार कुछ लोग शराब पी रहे थे। दिनेश ने उन्हें टोका भी था। तब वह सभी पीली प्लेट लगी गाड़ी में बैठकर चले गए। आशंका है कि वह बदमाश ही थे। वह पहले से घर में घुसने की योजना बना रहे थे। रात में उन्होंने ऐसा समय चुना, जब सड़क पर कोई नहीं था। काॅलोनी में मकान भी कम बने हैं। इसका फायदा उठाया।
 


सीसीटीवी कैमरे देख रहे
एसीपी एत्मादपुर पियूष कांत राय ने बताया कि गांव के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। कारोबारी से भी जानकारी ली गई है। बदमाशों की संख्या के बारे में पूछताछ की गई थी। बदमाशों का हुलिया पता किया गया था। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button