खबर शहर , Fatehpur: बाइक सवार ने हेड कांस्टेबल की वर्दी फाड़कर की अभद्रता, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज – INA

फतेहपुर में शहर के बुलेट चौराहा पर यातायात पुलिस की चेकिंग के दौरान हेड कांस्टेबल की वर्दी फाड़कर बाइक सवार युवक ने अभद्रता की। उनका सरकारी मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। यातायात पुलिस में हेड कांस्टेबल रामानंद यादव ने बताया कि बुलेट चौराहे पर शुक्रवार को होमगार्ड सज्जन सिंह यादव,जगदीश सिंह के साथ ड्यूटी पर थे।

चौराहे पर एसपी आवास की ओर से शाम को बाइक सवार युवक बिना हेलमेट के चौराहे की ओर आ रहा था। रोकने पर धक्का देकर चौराहे के पास गली में भागने की कोशिश की। सरकारी मोबाइल से बिना हेलमेट की फोटो खींची। फोटो खींचने पर बुलेट बाइक चालक ने मोबाइल छीनकर पटक तोड़ दिया। अभद्रता कर वर्दी से बिल्ले नोच लिया। कंट्रोल रूम की सूचना पर कोतवाली फोर्स मौके पर पहुंची।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोहम्मद आसिफ निवासी युसुफजई मुराइन टोला का रहने वाला है। हेड कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी कर्मचारी से अभद्रता, तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button