खबर शहर , UP News: संयुक्त शिक्षा निदेशक के खिलाफ विजिलेंस प्रस्तुत नहीं कर सकी साक्ष्य, गिरफ्तारी को हो चुके हैं 27 दिन – INA
आगरा के संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा के मामले में शुक्रवार को विजिलेंस कोर्ट में दूसरी सुनवाई हुई। विजिलेंस टीम की तरफ से कोई साक्ष्य प्रस्तुत न करने पर न्यायालय ने नाराजगी जताई। अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी।
शिक्षक का वेतन जारी करने के नाम पर तीन लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस टीम ने आरपी शर्मा को 17 अगस्त को जेल भेजा था। विजिलेंस की तरफ से स्टेनो के ऑडियो को कार्रवाई का आधार बताया था। उच्च शिक्षा जांच समिति के सामने स्टेनो देवेंद्र वर्मा ऑडियो में अपनी आवाज न होने का बयान दे चुके हैं।
उन्होंने ऑडियो की फॉरेंसिक जांच कराने की मांग की थी। न्यायालय ने विजिलेंस टीम से साक्ष्य मांगे, तो टीम ने कुछ समय मांगा। इस पर न्यायालय ने विजिलेंस टीम को अगली सुनवाई में साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया।