यूपी – UP: स्कूल में नॉनवेज ला सकते हैं या नहीं…जानें क्या है CBSE और ICSE की गाइड लाइन; एप्सा से मिली ये जानकारी – INA

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में स्कूल के लंच बॉक्स में नॉनवेज लाने पर कक्षा तीन के छात्र का नाम काट दिया गया। इस पूरे मामले में बवाल मचा हुआ है। इस बारे में एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल आगरा (अप्सा) के अध्यक्ष डॉ. सुशील चंद्र गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि आखिर नियम क्या है। 

 


अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील चंद्र गुप्ता ने बताया कि बच्चों के टिफिन बॉक्स में क्या लाना है और क्या नहीं, इसे लेकर कोई गाइड लाइन नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी बोर्ड या सरकार द्वारा  कोई नियम नहीं कि बच्चा स्कूल में जो लंच बॉक्स लाता है, उसे प्रतिबंधित कर सकें। चाहे उसमें नॉनवेज ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि ये जरूर कोशिश रहती है कि बच्चे पोष्टिक भोजन लाएं, जंक फूड न लाएं। यदि कोई बच्चा घर से बनी हुई पोष्टिक चीज ला रहा है, तो उसे नहीं रोक सकते हैं।  


बता दें कि अमरोहा के हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल का वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ। इसमें एक महिला स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ बहस करती दिख रही है। बताया जाता है कि बच्चे द्वारा स्कूल में नॉनवेज लाने और कक्षा में धार्मिक टिप्पणी करने की अन्य बच्चों व अभिभावकों की शिकायत के बाद बच्चे का नाम काट दिया गया। वहीं महिला ने भी उसके बेटे को स्कूल में बंधक बनाने का आरोप लगाया था। हालांकि वहीं, वायरल वीडियो के आधार पर डीआईओएस ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट तलब की है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button