खबर शहर , कुमराला चौकी के सामने दबंगई: शराब की दुकान पर हुआ बवाल, युवकों में जमकर चले बेल्ट और लात-घूंसे, Video Viral – INA
गजरौला के कुमराला चौकी के सामने शराब की दुकान पर मामूली कहासुनी देखते ही देखते संघर्ष में बदल गई। दोनों पक्षों ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एक-दूसरे पर बेल्ट, लात-घूंसे और थप्पड़ों से हमला बोल दिया। पुलिसकर्मी हमलावरों के . बेबस नजर आए और स्थिति को नियंत्रित करने में नाकाम रहे। बाद में थाने से पुलिस बल बुलाना पड़ा, जिसके बाद ही विवाद शांत हो सका।
यह है मामला
यह विवाद बृहस्पतिवार शाम को हुआ। जब चौकी के सामने स्थित एक शराब की दुकान पर कुछ युवक आपस में उलझ पड़े। कहासुनी के बीच मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बेल्ट से हमला शुरू कर दिया। लात-घूंसे चलते रहे और लोग एक-दूसरे पर बेहरमी से वार करते रहे। देखते ही देखते झगड़ा हिंसक रूप ले गया, और चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने का प्रयास करने लगे।
पुलिस की मौजूदगी में बेकाबू हुए हमलावर
पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन हालत काबू में नहीं आ सके। पुलिसकर्मी बार-बार झगड़ा रोकने का प्रयास करते रहे, लेकिन हमलावर एक-दूसरे पर बेल्ट, लात-घूंसे और थप्पड़ों से हमला करते रहे।
गिरने के बाद भी नहीं छोड़ा हमला
झगड़े में शामिल एक युवक गिर गया। इसके बाद भी हमलावरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह युवक पर बेल्ट से लगातार वार करते रहे। हालात इस कदर बिगड़ गए कि एक महिला भी मारपीट में शामिल हो गई और पुलिस के सामने ही एक पक्ष को पीटती रही। चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी इस पूरे घटनाक्रम में पूरी तरह से बेबस नजर आए।
अतिरिक्त पुलिस बल बुलाने के बाद शांत हुआ विवाद
स्थिति को बेकाबू होते देख चौकी से थाने में सूचना भेजी गई, जिसके बाद थाने से पुलिस बल मौके पर भेजा गया। अतिरिक्त पुलिस बल के पहुंचने के बाद ही विवाद शांत हो सका। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और लोग चौकी के सामने हुए यह संघर्ष चर्चा में हैं।
चार नामजद और 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों- तिगरिया भूड़ निवासी मोहित, ऋतिक और कुमराला निवासी दीपक व सुधीर उर्फ सोनू के साथ ही 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है।