यूपी – आर्केस्ट्रा की आड़ में बिहार के इस जिले में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा #INA

बिहार का सारण जिला आर्केस्ट्रा के लिए काफी फेमस है. यहां विवाह, फंक्शन में लोग राज्यभर से आर्केस्ट्रा के लिए संपर्क करते हैं. बंगाल, ओडिशा, नेपाल से लेकर कई राज्यों से लड़कियां आर्केस्ट्रा में काम करने के लिए सारण आती हैं, लेकिन पिछले लंबे समय से यहां आर्केस्ट्रा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है. इसका खुलासा तब हुआ, जब सूचना के आधार पर पुलिस ने छपरा के कई होटल में छापेमारी की. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक होटल में देह व्यापार चल रहा है.

आर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

सूचना मिलते ही पुलिस अपने टीम के साथ होटल पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस ने तीन लोगों को जिस्मफरोशी को लेकर गिरफ्तार किया है, जिसमें होटल का मैनेजर भी शामिल है. इन तीन लोगों की पहचान अमित कुमार, गोल्डन गुप्ता और उमेश कुमार के रूप में की गई है. वहीं, इनके पास से 3 मोबाइल और 2 सिम कार्ड समते कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई है. इन लोगों पर यह भी आरोप है कि आर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़कियों को बहला फुसलाकर या उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें देह व्यापार के धंधे में लगा दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- बहराइच में भेड़िए के आतंक के बाद पीलीभीत में सियार का खौफ, 8 लोगों को बनाया निशाना

देह व्यापार के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

यह पहली बार नहीं है जब छपरा में देह व्यापार का मामला सामने आया है. इससे पहले भी कई बार जिस्मफरोशी का मामला उठ चुका है. आर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार का काम काफी समय से चल रहा है. मामले में सारण के एसपी आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता बाजार थाना को गुप्त सूचना दी गई कि पप्पू कुमार जनता बाजार के एक होटल में कुछ महिलाओं से देह व्यापार का धंधा करा रहा है. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल में छापेमारी कर 3 युवक समेत कई महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. बिहार में इन दिनों जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार के साथ ही हनीट्रैप के भी मामले सामने आ चुके हैं. राजधानी पटना में हनीट्रैप गैंग काफी सक्रिय था, जिसके सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button