खबर शहर , UP: जिस युवती के गोरे रंग पर हुआ फिदा…शादी के बाद असली शक्ल देख उड़े होश, अब तोड़ना चाहता है रिश्ता – INA

कहते हैं शादी में थोड़ा बहुत झूठ घर बसाने के लिए चलता है। पर, थाना सिकंदरा निवासी लड़की पक्ष को लड़के पक्ष से झूठ बोलना भारी पड़ गया। लड़के ने लड़की के काले रंग के कारण उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने काउंसलिंग कर लड़के पक्ष को समझा अगली तारीख दी।

 


काउंसलर डॉ. सतीश ने बताया कि लड़के का आरोप है कि शादी से पहले मेकअप कर के ही लड़की को दिखाया गया। शादी वाले दिन भी मेकअप कर गौरा दिखाया। शादी होने के बाद पता चला लड़की तो काली है। लड़के का कहना है कि पत्नी का चेहरा देखता तो अपने साथ हुआ धोखा याद आ जाता। हर दिन झगड़ा होता है। इसलिए निश्चय पत्नी को अपने साथ नहीं रखना चाहता।

 


परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को 82 मामलें पहुंचे, जिनमें से 7 में समझौता, 3 एफआईआर दर्ज कराए गए। दूसरा मामला ताजगंज का पहुंचा। पति-पत्नी में आरओ के पानी के पीछे झगड़ा हो गया। पिछले एक महीने से युवती अपने मायके में रह रही थी। काउंसलर डॉ. सतीश ने बताया कि वर्ष 2023 में शादी हुई थी। पति आरओ के पानी की बोतल नहीं ला पाया। इस कारण दोनों में झगड़ा हो गया। पत्नी रूठ कर मायके आ गई और पति ने भी पत्नी को मनाया नहीं। इसलिए परामर्श केंद्र में मामला पहुंचा। हालांकि दोनों पक्षों का समझौता करा दिया गया है।

 


झगड़े में पत्नी को बेचने की धमकी देना पड़ गया पति को भारी
थाना न्यू आगरा निवासी युवती ने अपने पति पर एक लाख में बेचने की धमकी देने का केस दर्ज कराया। मामला परिवार परामर्श पहुंचा तो पत्नी ने बताया कि झगड़े में हर बार पति मुझे बेचने की धमकी देता है। तो वहीं पति का आरोप है कि एक बार धोखे से मुंह से निकल गया। पत्नी उसी बात को पकड़ के बैठ गई है और गुस्से में 2 महीने से 7 माह के बच्चे को लेकर मायके आ गई। मामले में माफी मांग काउंसलर ने दोनों का समझौता कराया।

 


अब बृहस्पतिवार को भी लगेगा परिवार परामर्श केंद्र

काउंसलर डॉ सतीश ने बताया कि अब हफ्ते में तीन दिन परिवार परामर्श केंद्र लगेगा। बृहस्पतिवार, शनिवार, रविवार को भी पुलिस परेड ग्राउंड स्थित परिवार परामर्श केंद्र पर मामले सुने जाएंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button