खबर शहर , Farrukhabad: अवैध खनन और बारिश से धंसा प्राचीन टीला, तहसील भवन में दरारें, हड़कंप – INA
फर्रुखाबाद में अफसरों की अनदेखी से हुए अवैध खनन और फिर बारिश से प्राचीन टीला धंसने लगा है। उस पर 15 साल पहले बने सदर तहसील के भवन में दरारें आ गईं। रविवार को मीटिंग हॉल, रिकार्ड रूम, कलेक्शन रूम और प्रथम तल पर जाने वाली सीढि़यों पर यह दरारें साफ दिखने लगीं। अफसरों ने रातों रात भवन खाली कराना भी शुरू कर दिया।
टाउन हाॅल स्थित टीले पर कई वर्षों से सदर तहसील है। 15 साल पहले इसी स्थान पर तहसील के लिए नया भवन बनाया गया। 50 फीट नीचे टीले के किनारे तमाम मकान हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अवैध खनन व अधिक बरसात से टीले की मिट्टी खिसकने लगी। लिहाजा चार दिन पहले तहसील के नए भवन में दरारें पड़ गईं। शनिवार को पीडब्ल्यूडी के दोनों खंड और आरईएस के इंजीनियरों की टीम ने भवन की जांच की। इंजीनियरों की टीम ने रविवार को रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी। इससे अफसरों में खलबली मच गई।