खबर शहर , Mathura: पोस्टमार्टम हाउस पर अधिवक्ता को आई मौत, सीने में हुआ दर्द और जमीन पर गिर गए…फिर न उठ सके – INA
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र की बसंत विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली दिल्ली की युवती द्वारा आत्महत्या के प्रकरण में रविवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया कराने के लिए मृतक युवती के परिवार के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अधिवक्ता की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
मांट राजा निवासी युवा अधिवक्ता किशोर सिंह राघव मृतक युवती के परिवार के साथ रविवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस गए थे। यहां उनके साथ युवती के पिता के अलावा चतुर्भुज निषाद, पंकज सिंह एडवोकेट आदि भी थे। पुलिस के अनुसार जैसे ही वह पोस्टमार्टम हाउस के गेट पर गाड़ी से उतरे और अंदर की ओर जाने लगे। तभी किशोर सिंह राघव जमीन पर गिर पड़े। तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।
युवती के परिजन ले गए शव, नहीं दी रविवार शाम तक तहरीर
दिल्ली निवासी एवं ब्रज चिकित्सा संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) की पढ़ाई कर रही 22 वर्षीय मीनू के आत्महत्या प्रकरण में पुलिस को रविवार देर शाम तक तहरीर नहीं मिली। मीनू के परिवार वाले मथुरा आए। पोस्टमार्टम के बाद उन्हें थाना हाईवे पुलिस ने शव सुपुर्द कर दिया।