यूपी – UP News: रामपुर में गुरुकुल हाॅस्टल से छह छात्र भागे, तीन को पुलिस ने खोजा, परिजन बोले- यह बड़ी लापरवाही – INA

रठौंडा स्थित गुरुकुल दयानंद सेवा आश्रम जूनियर हाईस्कूल वेद मंदिर के हॉस्टल से एक सप्ताह के भीतर छह छात्र लापता हो गए। गायब हुए छह छात्रों में से एक दिल्ली में मिला है, जबकि तीन छात्र खुद ही वापस लौट आए हैं। एक छात्र के पिता ने गुरुकुल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

पुलिस लापता हुए दो छात्रों की तलाश कर रही है। रठौंडा स्थित गुरुकुल दयानंद सेवा आश्रम जूनियर हाई स्कूल वेद मंदिर के हाॅस्टल में रहकर पढ़ने वाले रवि (14), गौरव (15) और आशीष (15) एक सितंबर दीवार कूदकर भाग गए थे।

छात्रों के गायब होने की जानकारी हॉस्टल प्रबंधन ने उनके परिजनों को दे दी थी। एक छात्र ने खुद ही अपने परिजनों को फोन करके जानकारी दी कि वह दिल्ली है। हॉस्टल प्रबंधन अभी दो छात्रों की तलाश कर रहा था कि रविवार को विशाल (12), शिवम (12) और अंकित (10) हॉस्टल से लापता हो गए।

इस मामले में बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के बोहित निवासी धर्मपाल ने मिलक कोतवाली में बच्चों को गायब होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने रविवार को हॉस्टल से गायब हुए तीनों छात्रों को खोज निकाला है और उनको उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

एक सितंबर को हॉस्टल के तीन छात्र कहीं चले गए थे, जिसमें से एक दिल्ली में मिल गया है। दो छात्रों के हरिद्वार जाने की बात सामने आई है। उनकी तलाश की जा रही है। रविवार को जो तीन छात्र गायब हुए थे वो मिल गए हैं। अभिभावकों के आरोप बेबुनियाद हैं।
– आचार्य आदित्य, प्रधानाचार्य,  गुरुकुल दयानंद सेवा आश्रम जूनियर हाई स्कूल वेद मंदिर


Credit By Amar Ujala

Back to top button