देश – नागपुर में BJP नेता के बेटे की कार का आतंक, चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया के सामने दिया बयान #INA

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुल के बेटे की लग्जरी कार ऑडी ने बीते दिन नागपुर की सड़कों पर आतंक मचाया. तेज रफ्तार कार ने रामदासपेठ इलाके में कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. घटना के बाद जब कुछ लोगों ने गाड़ी से उनका पीछा किया और ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि यह कार भले ही भाजपा नेता के बेटे संकेत बावनकुले के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन घटना के समय वह उसमें सवार नहीं थे. अब इस घटना पर खुद भाजपा नेता ने मीडिया के सामने प्रतिक्रिया दी है.

भाजपा नेता के बेटे की कार ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर

उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए एक समान है और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. पुलिस निष्पक्षता से इस दुर्घटना की जांच करें और जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. मैंने किसी से कोई बातचीत नहीं की है, लेकिन न्याय सभी के लिए एक समान है. चाहे आप राजनीति से जुड़े हैं या फिर किसी और क्षेत्र से.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी से बेहतर पीएम होंगे अखिलेश यादव, ये क्या बोल गए तेज प्रताप?

चंद्रशेखर बावनकुल ने कहा- निष्पक्षता से हो जांच

घटना के बाद कार चालक अर्जुन हावरे और कार में सवार रोनित चित्तमवार को रोका गया और तहसील थाने ले जाया गया. जहां आगे की जांच के लिए दोनों को सीताबल्डी पुलिस को सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, ऑडी कार में सवार लोग एक बीयर बार से लौट रहे थे और तभी यह घटना घटी. हालांकि अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि कार चालक ने शराब पी रखी थी या नहीं. फिलहाल इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. कार चालक और चित्तमवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया. 

दोषियों के खिलाफ हो उचित कार्रवाई

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि ऑडी कार उनके बेटे के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन मैं पुलिस की कार्रवाई को लेकर इतना ही कहूंगा कि उन्हें निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button