खबर शहर , Unnao: साढ़े तीन घंटे बाधित रहा कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग, स्टेशन पर खड़ी रही बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस और मेमू – INA

उन्नाव में पिपरसंड और हरौनी रेलवे स्टेशन के बीच साढ़े तीन घंटे का ब्लाक लेकर ट्रैक मरम्मत का काम शुरू किया गया था। इस दौरान लखनऊ-कानपुर रेल रूट बाधित हो गया। बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस व मेमू उन्नाव स्टेशन पर खड़ी रही। रेल रूट बाधित होने से उन्नाव रेलवे स्टेशन पर कानपुर-लखनऊ मेमू पैसेंजर रात आठ बजे से 11 बजे तक खड़ी रही। वहीं, 10 बजे उन्नाव रेलवे स्टेशन पहुंची ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस एक घंटे स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेनों के खड़े रहने से यात्रियों को परेशान हुई। कई यात्री ट्रेन से उतरकर अन्य अन्य साधनों से गंतव्य के लिए निकले।

स्टेशन मास्टर इस दौरान कहीं नजर नहीं आए। आरपीएफ एएसआई लालजी ने बताया कि लखनऊ के पिपरसंड व हरौनी स्टेशन के बीच ट्रैक मरम्मत के लिए शाम चार बजे से 7:30 बजे तक का ब्लाक लिया गया था। काम पूरा नहीं हो पाया था, तो इस वजह से ब्लाक का समय बढ़ा दिया गया। इससे कानपुर से लखनऊ व लखनऊ से कानपुर जाने वाली ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रहीं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button