नाबालिग प्रेमी प्रेमिका को आरपीएफ ने पकड़ कर लाई थाने…नाबालिग लडके के खिलाफ 137(2)/96 भारतीय न्याय संहिता दर्ज है।
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
डीडीयू नगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी प्लेटफार्म नंबर तीन/चार पर नाबालिग एक लड़की और एक लड़का दिखाई दिया। पूछताछ करने पर दोनों सही जबाब नहीं दे सके। आरपीएफ ने दोनों को थाने लाया गया। पूछताछ में मानपुर थाना बिहार में लड़के के उपर धारा 137(2)/96 भारतीय न्याय संहिता दर्ज है।
इस बाबत आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि स्टेशन पर तस्करी,महिला एव बच्चों की सुरक्षा हेतु गस्त चेकिंग किया जा रहा था। तभी प्लेटफार्म नंबर 03&04 के हावड़ा छोर पर समय लगभग 8:20 बजे दो बच्चे (एक लड़का और लड़की) संदिग्ध हालात बैठे मिले। जिनसे पूछताछ करने पर कुछ स्पष्ट नहीं बताएं बाद पूछने पर अपना काल्पनिक नाम कल्पना कुमारी उम्र 14 निवासी पलटपुरा थाना मानपुर जिला नालंदा बिहार बताई। लडका का काल्पनिक नाम कमला कुमार उम्र 17 वर्ष निवासी पलटपुरा थाना मानपुर जिला नालंदा बिहार बताये। दोनों से पूछने पर बताया की घर से बिना बताये अकेले निकले आये हैं। बाद दोनों नाबालिक बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया। आरपीएफ अधिकारियों के साथ रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा काउंसलिंग किया गया। तभी बच्चों के द्वारा बताया की घर से बिना बताये निकल आये हैं।उक्त के संबंध में बच्चों के स्थानीय थाना मानपुर के थानाअध्यक्ष सुमन कुमार मोबाइल से संपर्क करने पर बताया गया कि लड़की के परिजन द्वारा मानपुर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है जिसके अनुसार कांड संख्या 176/2024 दिनांक 17.11.2024 धारा 137(2)/96 भारतीय न्याय संहिता दर्ज है। मानपुर थानाके सब इंस्पेक्टर रणजीत कुमार एंड स्टाफ यहां से प्रस्थान कर गए हैं। बताया कि काउंसलिंग के उपरांत उक्त दोनों नाबालिक लडका लड़की को परिजन तक एव अग्रिम कार्यवाही हेतू रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन को सही सलामत सुरक्षित सुपुर्द किया गया।