यूपी – Vaastu Shastra: घर हो या दुकान, वास्तु दोष करता है परेशान, कहां-क्या रख कर करें निराकरण, बता रहे पंडित जी – INA
रहने के लिए घर हो या व्यवसाय करने के लिए कोई दुकान, वहां अगर वास्तु दोष है तो उसका हमारे जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार यह कैसे जानें कि आपके घर या दुकान में वास्तु दोष है या नहीं, अगर है तो कैसे उसका निराकरण हो, कहां पर कौनसी चीज रखना उचित है, इन्हीं सभी सवालों के जवाब ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने दिए।
कैसे पहचानें वास्तु दोष है या नहीं
ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा ने बताया कि जहां वास्तु दोष होता है, वहां तरक्की रुक जाती है। वहां पर बीमारी का घर बना रहता है। शादी-संतान के काम में दिक्कत बनी रहती हैं। वहां लड़ाई-झगड़ा बना रहता है। परिवार में वंश वृद्धी नहीं होती है।
ऐसे करें वास्तु दोष का उपाय
उन्होंने बताया कि मछलियों को चलते हुए पानी, तालाब नहर में छोड़ना, कुत्ते-चीटियों को भोजन देना, कन्याओं की शादी, पढ़ाई-लिखाई में दान, जानवर-पशु ,पक्षियों की सेवा, सूरज को जल देना तर्पण करना आदि करने से वास्तु दोष में लाभ होता है।
घर-मकान का मुख्य दरवाजा किस दिशा में कैसा हो