यूपी – Agra News: सिपाही को गोली मारने वाले खनन माफिया के गुर्गों से मुठभेड़, दो गिरफ्तार… एक को लगी गोली – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में खेरागढ़ में पुलिस टीम पर हमला करने वाले खनन माफिया से पुलिस का फिर से टकराव हो गया। इस बार पुलिस ने जीप में टक्कर मारने वाले खनन माफिया के दो गुर्गोँ को मुठभे़ड़ के बाद पकड़ लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने सिपाही को गोली मारने वाले सत्यप्रकाश पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है।

खेरागढ़ में शनिवार को बालू से भरा ट्रैक्टर पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग की गई थी। इसमें सिपाही अजय कुमार सिर में गोली लगने से गंभीर घायल हो गए थे। बाद में घायल सिपाही को इलाज के लिए ले जाते वक्त इंस्पेक्टर की जीप में खनन माफिया ने टक्कर मारी थी।


सोमवार की देर रात पुलिस टीम का खेरागढ़ में खनन माफिया से फिर आमना-सामना हो गया। पुलिस ने प्रदीप और राजू को घेरा तो उन्होंने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई, जोकि राजू के पैर में लगी। उसके साथी प्रदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया। प्रदीप पर पूर्व से ही दस हजार रुपये का इनाम घोषित है।
 


एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि सिपाही को गोली मारने वाले सत्यप्रकाश उर्फ सत्ते फरार है। उस पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया है। खनन माफिया के गुर्गे प्रदीप की ट्राली घटना में इस्तेमाल की गई थी। वहीं राजू भी घटना में शामिल रहा था।


18 के खिलाफ मुकदमा, सात को भेजा जेल

पुलिस टीम पर हमला करने की घटना में पुलिस ने 18 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। अभी सात को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। अब दो गुर्गों को मुठभेड़ में पकड़ा है। इस तरह अभी तक नौ बदमाशों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button