खबर शहर , मेडिकल कॉलेज में छेड़छाड़: जूनियर डॉक्टर ने बालिका से की गंदी करतूत, जांच करेंगी तीन उच्च स्तरीय कमेटियां – INA

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में भर्ती 11 साल की बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी डॉक्टर को कॉलेज प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए तीन उच्च स्तरीय कमेटियां बनाई गईं हैं।

प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि बाल रोग विभाग में बालिका को वायरल बुखार होने का इलाज चल रहा था। परिजन ने आरोप लगाया कि बाल रोग विभाग में तैनात जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर दिलशाद हुसैन ने इलाज के नाम पर बालिका से छेड़छाड़ की है।

शिकायत पर बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. नीरज यादव समेत वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ बैठक कर इसे बेहद गंभीर मामला माना गया। आरोपी डॉक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया गया। पुलिस को जानकारी दी गई। मामले की जांच के लिए जेंडर हैरेसमेंट कमेटी, आंतरिक शिकायत समिति और अनुशासन समिति गठित कर दी है। जांच अधिकारी डॉ. टीपी सिंह बनाए गए हैं। दो दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है, इसके आधार पर . की विभागीय कार्रवाई होगी। वहीं आरोपों की जांच पुलिस कर रही है।

आरोपी को पुलिस को सौंपा

प्राचार्य ने बताया कि आरोपी डॉक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बालिका को भी पुलिस की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया है। . की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

एसएन में कार्यरत परिजन पर बनाया दबाव

परिजन ने आरोप लगाया कि बालिका के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पर कॉलेज प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की। रफा-दफा करने के लिए एसएन में कार्यरत एक परिजन पर दबाव बनाया। कहा कि आरोपी डॉक्टर पर विभागीय कार्रवाई कर देंगे, पुलिस से शिकायत मत करो। इसी के चलते देर रात की घटना की जानकारी दोपहर तक पुलिस को नहीं दी जा सकी। एसएन कॉलेज में हिंदू संगठन के लोग जुटने लगे तब कॉलेज प्रशासन हरकत में आया।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button