देश – DMRC Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो में निकली नौकरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई, पढ़ें पूरी डिटेल्स #INA
DMRC Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सेक्शन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो इस नौकरी के लिए खुद को योग्य समझते हैं वे आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाना होगा. डीएमआरसी ने नोटिफिकेशन भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है. इस भर्ती के तहत 1-1 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, और पदों की संख्या में आगे बढ़ोतरी या कमी भी की जा सकती है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DMRC की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन पत्र को भरकर उसे जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ ऑफलाइन सबमिट करना होगा. आवेदक 26 सितंबर 2024 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म को स्पीड पोस्ट या ईमेल के जरिए जमा कर सकते हैं.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
दिल्ली मेट्रो में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक (इलेक्ट्रिकल) की डिग्री होना चाहिए.
आयु सीमा
सीधी भर्ती के लिए: 1 सितंबर 2024 तक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए.
पोस्ट-रिटायरमेंट कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर: कैंडिडेट्स की आयु 55 से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
सेलेक्शन प्रोसेस
पोस्ट-रिटायरमेंट कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर: चयन के लिए कैंडिडेट्स का पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस एग्जाम लिया जाएगा.
डेपुटेशन बेसिस पर: केवल पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी. इसके बाद, अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-जेईई किए बिना ऐसे लें IIT में एडमिशन, यहां से कर सकते हैं AI का डिग्री कोर्स
ये भी पढ़ें-Hindi Diwas Poems: हिंदी दिवस पर रामधारी दिनकर की ये कविता को कैसे भूल सकते हैं
ये भी पढ़ें-भागलपुर की अलंकृता मिश्रा ने गूगल में 60 लाख रुपये का पैकेज पर हासिल की नौकरी, परिवार और क्षेत्र का मान बढ़ाया
ये भी पढ़ें-इतने प्रतिशत पैरेंट्स अपने बच्चों को भेजना चाहते हैं विदेश, एजुकेशन सिस्टम पर हुआ बड़ा सर्वे
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.