खबर शहर , Agra News: अधिवक्ताओं ने किए आवश्यक कार्य – INA
कासगंज। मोहिनी तोमर हत्याकांड में विगत आठ दिनों से हड़ताल पर चल रहे अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को आवश्यक कार्य किए। साथ ही सीबीआई जांच को लेकर अन्य न्यायिक कार्याें से भी विरत रहे। अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड में अधिवक्ताओं की नामजदगी से नाराजगी और इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा चार सितंबर से हड़ताल की जा रही थी। बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं ने दावे और जमानत सहित अन्य आवश्यक कार्य निपटाए। ताकि वादकारियों को परेशानी न हो। साथ ही अधिवक्ता अनशन पर भी बैठे रहे। बार एसोसिएशन के सचिव चेतन चौहान एडवोकेट ने बताया कि अधिवक्ता हत्याकांड के बाद से ही अपनी मांगों को वकील हड़ताल पर हैं। इससे न्यायालय में आने वाले वादकारियों को काफी परेशानी हो रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए बृहस्पतिवार को वकीलों ने सिर्फ आवश्यक कार्य निपटाए। साथ ही अन्य न्यायिक कार्याें से वह विरत रहे। कहा कि अधिवक्ताओं की इस हत्याकांड में सीबीआई जांच कराने की मांग है। इसे सरकार को मानना चाहिए।