देश – BK Shivani Tips: कामयाब होने के लिए सोने से पहले खुद से बोले, बीके शिवानी की ये बातें #INA

BK Shivani Tips: ऐसा कोई नहीं होगा जो कि बीके शिवानी को नहीं जानता होगा. बीके शिवानी एक मोटिवेशनल स्पीकर है. जिनको काफी सारे लोग सुनना पसंद करते है. वहीं उनके वीचारों से काफी लोगों की जिंदग बदल गई है. वहीं जिंदगी में हर इंसान कामयाब होना चाहता है , जिसके लिए लोग मेहनत तो काफी ज्यादा करते है, लेकिन फिर भी कामयाबी उनके पास से वापस चली जाती है. लोगों के कामयाबी पाने के रास्ते बेशक अलग हो, लेकिन कामयाबी हर कोई पाना चाहता है. आइए आपको बीके शिवानी के ऐसे मंत्र बताते है जिनसे कामयाबी आपके कदम चूमेगी. 

शांत और स्थिर 

आपका पहला मंत्र कि मैं शांत और स्थिर इंसान हूं और मेरा मन काफी ज्यादा शांत है. 

शक्तिशाली 

आपको खुद से बोलना है कि मैं बहुत शक्तिशाली हूं और कोई भी मुझ पर हावी नहीं हो सकता है. 

मैं खुश हूं 

खुश रहना हर सफलता की चाबी है. आपको रोज रात में खुद से बोलना है कि मैं बहुत खुश हूं फिर चाहे कोई भी परिस्थिति हो मैं अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखता हूं और मैं खुश हूं.

त्याग 

आपको खुद से बोलना है कि मैं त्याग करने वाला/ वाली, दान देने वाला/ वाली और दूसरों का भला सोचने वाला/ वाली हूं. मैं हमेशा दूसरों के बारे में सोचता/सोचती हूं. 

मैं ठीक हूं 

बीके शिवानी कहती है कि जब भी हम दूसरों से उम्मीद रखते है, तो उससे हमें सिर्फ दूख ही मिलता है. जिसके लिए हमें बोलना चाहिए कि मुझे किसी और से कुछ नहीं चाहिए, मैं जो हूं  जैसा हूं/ जैसी हूं ठीक हूं.

मुझे कोई बीमारी नहीं है 

आपको रोजाना खुद से बोलना है कि मैं ठीक हूं यानी की मुझे कोई बीमारी नहीं है, मेरा शरीर स्वस्थ है और सदैव स्वस्थ रहेगा. 

सफलता 

बीके शिवानी बताती है कि आपको खुद से बोलना है कि मेरी सफलता कंफर्म है और मैं सफल होके रहूंगा/रहूंगी.

भगवान 

बीके शिवानी ने बताया है कि आप भगवान का नाम लें और बोले की भगवान मेरे साथ हैं और वो मेरी रक्षा कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें – अगर आप भी देर से जागते हैं, तो हो जाएं सावधान हो सकती है ये दिक्कत

ये भी पढ़ें – होटल के इन सामान पर है अब आपका हक, बे झिझक ले आएं घर

ये भी पढ़ें – Heart Attack: हार्ट अटैक आने के बाद इन लोगों की नहीं होती मौत, जानें इसके पीछे की वजह

 

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button