यूपी – UP News: ग्रामीणों के विरोध के बावजूद…. हथकरघा निगम के बुनकर केंद्र से हटा अतिक्रमण; जानें पूरा मामला – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में हथकरघा निगम के बुनकर केंद्र से अतिक्रमण हटवाया गया। मामला फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र स्थित सीकरी चार हिस्सा गांव का है। यहां स्थित हथकरघा निगम द्वारा बुनकर केंद्र को लीज पर दिए जाने के बाद पुलिस-प्रशासन ने यहां से अतिक्रमण हटवाया। ग्रामीणों द्वारा विरोध की आशंका के चलते भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

बता दें ग्राम सीकरी चार हिस्सा में हाईवे के किनारे स्थित गाटा संख्या 694 में लगभग साढ़े तीन बीघा भूमि में बुनकर केंद्र बना है। बीते वर्ष दिसंबर माह में इसे हथकरघा निगम द्वारा 20 वर्ष के लिए एक स्थानीय फर्म को लीज पर दे दिया गया है। तभी से ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। 


ग्रामीणों की मांग है कि इस जमीन को या तो ग्राम सभा को वापस करें, या फिर से हथकरघा निगम बुनकर केंद्र को चालू करे। इसके लिए ग्रामीणों ने निगम के अधिकारियों से पत्राचार भी किया था। उधर, लीज पर लेने के बाद लीज धारक मीना इंटरप्राइजेज द्वारा कई बार काम कराए जाने का प्रयास किया गया। लेकिन, हर बार ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। 
 


मामले में हथकरघा निगम के केंद्र प्रभारी बीरबल ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की। शनिवार को नायब तहसीलदार अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया, राजस्व टीम और पुलिस व पीएसी फोर्स जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची। राजस्व टीम ने भूमि की नाप की। इसके बाद अतिक्रमण हटाया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button