यूपी – Kanpur: बैराज पर पहले प्रतिमा विसर्जन को लेकर भिड़े दो पक्ष, तीन लोग घायल, चार हमलावर गिरफ्तार – INA

कानपुर के बैराज पर गंगा में पहले गणेश प्रतिमा विसर्जित करने और आंख में गुलाल जाने पर नवाबगंज के ज्योरा के युवक ने सर्वोदयनगर के रहने वाले दूसरे युवक को पीट दिया। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया, लेकिन लौटते समय सर्वोदयनगर के लोगों पर दूसरे पक्ष ने फिर हमला कर दिया। युवकों और महिलाओं को पीटा। लोडर का शीशा तोड़ डाला। हमले में कई लोग घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। काकादेव थानाक्षेत्र के सर्वोदयनगर में क्षेत्र के युवकों ने पंडाल में गणेश प्रतिमा स्थापित की थी। रविवार को युवक और महिलाएं लोडर पर गणेश प्रतिमा रखकर विसर्जन के लिए बैराज ले गए थे। वहां गंगा में पहले प्रतिमा विसर्जित करने को लेकर नवाबगंज के परमियापुरवा के युवकों से उनका विवाद हो गया। इसी दौरान सर्वोदयनगर के युवकों ने गुलाल उड़ाया, जो परमियापुरवा के एक युवक के आंख में चला गया।


इन बातों को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। उस वक्त कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि प्रतिमा विसर्जित कर लौटते समय सर्वोदयनगर के लोगों पर परमियापुरवा में वहां के लोगों ने फिर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। सर्वोदयनगर निवासी बलजीत, रोहन कुमार, जतिन गौतम को गंभीर चोटें आईं। दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर नवाबगंज, कोहना और ग्वालटोली थाना पुलिस पहुंच गई। एडीसीपी ने बताया कि मामले में नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी ज्योरा निवासी गोविंदा, राजा, लवकुश की गिरफ्तार किया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button