यूपी – हाथरस हादसा: एसआईटी आज शासन को सौपेंगी जांच रिपोर्ट, 100 से ज्यादा के बयान दर्ज – #INA
हाथरस सत्संग हादसे की एसआईटी जांच रिपोर्ट आज यानि शुक्रवार को शासन को सौंपी जाएगी। एडीजी आगरा व अलीगढ़ कमिश्नर के नेतृत्व में चल रही जांच में डीएम-एसएसपी सहित 132 लोगों के बयान होने हैं। जिसमें साकार हरि भोले बाबा का भी नाम शामिल है। गुरूवार रात तक टीम के द्वारा बयान दर्ज किए जाने की कार्यवाही जारी रही। शासन ने मंगलवार को हुए हादसे के बाद एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था। जिसमें मंडलायुक्त चैत्रा बी. को भी शामिल किया गया। हादसे के बाद बुधवार सुबह तक राहत व बचाव कार्य और फिर दोपहर में सीएम का दौरा रहने के चलते एसआईटी की जांच रफ्तार नहीं पकड़ पाई थी।
मुख्यमंत्री के जाने के बाद जांच तेज हो गई। सबसे पहले यह प्रारूप तैयार किया गया, जिसमें तय किया गया कि किन लोगों के बयान होने हैं। उन सभी की सूची बनाकर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए समय तय किया गया था। इन सभी से पूछताछ पुलिस लाइन परिसर में हो रही है। गुरूवार रात तक करीब 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज हो चुके है। उम्मीद है कि शुक्रवार तक एसआईटी की जांच रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत कर दी जाएगी। उसके बाद शासन स्तर से स्पष्ट होगा कि इस पूरे कांड में कौन कौन दोषी है और किसने अपने स्तर से लापरवाही बरती है।
सिकंदराराऊ के चेयरमैन को भी बयानों के लिए बुलाया गया
हादसे के बाद से लगातार टीम साक्ष्य और हकीकत जानने के लिए लोगों के बयान दर्ज कर रही है। गुरुवार को डॉक्टर,बिजली विभाग के एक्सईएन ओर बीडीओ सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बुलाये गये। जिन लोगों के नाम लिस्ट में शामिल हैं।एसआईटी उन्हें नोटिस देकर बयानों के लिए लगातार बुला रही है। उनके बयानों को दर्ज किया जा रहा है। गुरुवार को बिजली विभाग के एक्सईएन तृतीय, सिकंदराराऊ के खण्ड विकास अधिकारी, स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को बुलाकर उनके बयान दर्ज किये। सभी विभागों से आने वाले लोगों को आरआई आफिस में बैठाया गया। उसके बाद बारी-बारी से बुलाकर उनके बयान दर्ज किये गये।
बड़ा सवाल, बाबा के बयान कैसे होंगे दर्ज
सूत्रों के अनुसार एसआईटी की जांच लिस्ट में हाथरस के डीएम एसपी के अलावा भोले बाबा का भी नाम है। इन सभी के भी बयान दर्ज होगे। ऐसे में सवाल उठता है कि भोले बाबा से टीम खुद जाकर मिलेगी या फिर भोले बाबा को बुलाया जायेगा। अब तक भोले बाबा का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। ऐसे में बाबा के बयान कैसे दर्ज होंगे। इसके बारे में किसी के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।
एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि एसआईटी की जांच जारी है। काफी लोगों के बयान इसमें दर्ज किए गए हैं। अभी भी कई और बयान दर्ज होंगे। संभवत: शुक्रवार शाम तक जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.