खबर शहर , Etah News: दो बहनों समेत 27 बुखार पीड़ित बच्चे भर्ती, एक को निकला डेंगू; बारिश के बाद बढ़ी मरीजों की संख्या – INA

उत्तर प्रदेश के एटा में बारिश के बाद से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में हर ओर भीड़ बढ़ गई है। वार्ड में दो बहनों सहित 27 बुखार पीड़ित बच्चे भर्ती किए गए हैं। इनमें फिरोजाबाद की एक बालिका को जांच में डेंगू निकला है।

मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में सोमवार को काफी भीड़ रही। पर्चा काउंटर से लेकर ओपीडी और जांच कराने के लिए लोग लाइनों में लगे रहे। सबसे ज्यादा परेशानियां बच्चों को हो रही हैं। बीमारियों के शिकार बच्चों को भर्ती करके उपचार दिया जा रहा है। यहां पर जिला फिरोजाबाद थाना एका क्षेत्र के गांव हतौली निवासी जगन्नाथ सिंह की बेटी 7 वर्षीय गौरी और 10 वर्षीय जौली का इलाज चल रहा है।


गौरी को एक सप्ताह से अधिक समय से बुखार आ रहा है। निजी चिकित्सकों को दिखाने के बाद मेडिकल कॉलेज लाया गया। दोनों की जांच की गई तो छोटी को डेंगू पाॅजिटिव बताया गया है। अब दोनों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, महिला वार्ड में 22 और पुरुष में 18 मरीजों का भर्ती करके उपचार किया जा रहा है।
 


सोमवार को मेडिकल कॉलेज खुला तो सुबह से लोग लाइनों में खड़े हो गए और अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। काफी समय बाद पर्चा बन सका। जब ओपीडी में चिकित्सकों के पास गए तो वहां भी लंबी लाइनों में लगकर चिकित्सकों की सलाह और दवा लिखवा पाए।
 


बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ. एबी सिंह ने बताया कि बारिश की वजह से बच्चों में बीमारियां बढ़ी हैं। आने वाले हर बच्चे की जांच कराकर उपचार दिया जा रहा है। बच्चा बार्ड में निरंतर निगरानी करके चिकित्सकों के साथ घूमकर मरीजों का हाल चाल भी लिया जा रहा है।
 


दवा काउंटर पर रही मारामारी

मेडिकल कॉलेज के दवा काउंटर पर सबसे ज्यादा भीड़ रही। यहां महिलाओं में धक्का-मुक्की हो गई। महिला गार्ड ने पहुंचकर सभी को लाइन में लगाया। मामला शांत किया। सुबह से लंबी लाइनें लगी होने की वजह से काफी समय बाद नंबर आ पा रहा था। इसकी वजह से महिलाओं को अधिक परेशानियों को सामना भी करना पड़ा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button