खबर शहर , UP: 'मैं मरना नहीं चाहता था… जीजा और पुलिस के कारण जान देनी पड़ रही', दानिश के सुसाइड नोट में लिखी ये बातें – INA
सुसाइड नोट में बहन, बहनोई और बेगमपुरवा चौकी प्रभारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले दानिश खान (30) की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बिना जांच पूरी हुए ही दरोगा को क्लीन चिट दे दी है।
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा का कहना है कि अब तक की जांच में चौकी प्रभारी को कोई रोल नहीं पाया गया है। वहीं, मामले की जांच कर रही एसीपी बाबूपुरवा अंजलि विश्वकर्मा का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
बता दें, रेल बाजार के मीरपुर का रहने वाला दानिश ट्रेडिंग करता था। शुक्रवार को उसने त्रिवेणीनगर स्थित शिव नारायण टंडन सेतु के नीचे से गुजरी रेलवे लाइन की पटरी पर सिर रखकर ट्रेन से कटकर जान दे दी थी।
मरने वाले दानिश ने सुसाइड नोट में दरोगा माजिद पर बहनोई सरताज से पैसे लेकर उसे परेशान करने का आरोप लगाया था। साथ ही सरताज पर आठ लाख रुपये मांगने और न देने पर जेल भिजवाने व जमानत तक न होने देने की बात कही थी। उसका कहना था कि सरताज ने चोरी का झूठा मुकदमा लिखवाकर उसे व उसकी मां को फंसा दिया था।