देश – पावरफुल प्रोसेसिंग हार्डवेयर वाले इन Best Mobile Phone Under 60000 में मिलेगा हाई क्वालिटी डिस्प्ले #INA
Best Mobile Phone Under 60000: अगर आप स्मार्टफोन मे एडवांस फीचर्स ढूंढ रहे हैं, तो आपको लो प्राइस रेंज से थोड़ा ऊपर जाना होगा. 60 हजार रुपये के प्राइस रेंज में आपको सभी स्मार्टफोन में लेटेस्ट फीचर्स, लंबी बैटरी लाइफ, पावरफुल परफॉर्मेंस, हाई क्वालिटी डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलेगी. ये स्मार्टफोन हैवी स्टोरेज कैपेसिटी के साथ हैवी एप्लीकेशन को रन करने के लिए बेहतरीन हैं. इन स्मार्टफोन में हैवी डेटा फाइल्स को स्टोर किया जा सकता है. वहीं, अगर आपको वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी की शौक है, तो 60 हजार रुपये के प्राइस रेंज में आपको सभी स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिल जाती है.
यहां हम आपको वनप्लस, एप्पल, सैमसंग और वीवो जैसे बेहतरीन ब्रांड के स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं. ये ब्रांड 60 हजार रुपये के प्राइस रेंज में बेहतरीन फोन सेग्मेंट ऑफर करते हैं. इनकी बिल्ड क्वालिटी इतनी अच्छी है कि हाथ से गिर जाने या फिर बेड से गिर जाने पर यह टूटते नहीं हैं. साथ ही इनकी डिस्प्ले क्वालिटी भी मजबूत है. डिस्प्ले पर जल्दी स्क्रैच तक नहीं पड़ता. टेक सेवी लोगों को ज्यादातर Best Phone Under 60000 सेग्मेंट के फोन पसंद आते हैं. अगर आप भी स्मार्ट फोन यूजर्स हैं, तो इस रेंज के टॉप 5 स्मार्टफोन को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
27 सितंबर से शुरू हो जाएगी Amazon Great Indian Festival Sale 2024 पर लूटमार डील
Best Mobile Phone Under 60000: कैमरा और साउंड क्वालिटी दोनों शानदार
ढेर सारे ऑप्शन के साथ आज के समय में स्मार्टफोन लेना बहुत मुश्किल का काम हो गया है. अनगिनत ब्रांडे के स्मार्टफोन होने की वजह से हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि अपने लिए कौन-सा फोन लें. ऊपर से बात जब प्राइस रेंज की आती है, तो हमारी मुश्किलें और भी बढ़ जाती है. आपको 60 हजार रुपये के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन लेने में परेशानी न हो, इसलिए यहां हम आपको फीचर्स और रेटिंग के आधार पर टॉप 5 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं.
1. OnePlus 12R
कूल ब्लू कलर का यह स्मार्टफोन दिखने में बेहद क्लासी लगता है. इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है. लॉन्ग टाइम यूज के लिए यह अच्छा फोन है. इसमें आपको Oxygen ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जो कि स्मूद परफॉर्मेंस देता है. फोन की स्टोरेज कैपेसिटी 16जीबी रैम और 256जीबी रोम की है. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन सीपीयू मॉडल पर काम करता है. एक साल तक इसमें आपको स्पीड की कोई परेशानी नहीं मिलेगी. यह 5G Mobile Phone फास्ट और स्मूद परफॉर्म करता है.
इसकी प्रीस्टिन डिस्प्ले पर आपको एक्वा टच ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप गिले हाथों से भी इसे कंट्रोल कर सकेंगे. इसकी डिस्प्ले सुपर ब्राइट है. डिस्प्ले में डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी मिलती है, जो इमर्सिव विजुअल एक्सपीरिएंस देता है. इसकी पिक ब्राइटनेस 4500 निट्स की है. फोन में मेन कैमरा 50 मेगा पिक्सल का है. अल्ट्रा वाइड कैमरे में आपको 112 डिग्री तक की कवरेज मिलती है. OnePlus 12R Price: Rs 45,998
2. Apple iPhone 13
स्टारलाइट कलर का यह आईफोन इस वक्त ट्रेंड सेटर बना हुआ है. ट्रेंडी लोग इस कलर का आईफोन लेना खूब पसंद कर रहे हैं. iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह फोन काम करता है. इसमें आपको अमेजिंग फंक्शनिंग स्पीड मिलती है. फोन की स्क्रीन साइज 6.1 इंच है. 12 मेगापिक्सल के वाइड और अल्ट्रा वाइड एडवांस डुअल कैमरा सिस्टम पर आप हर तरह की प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकते हैं. इस Best Phone Under 60000 की डिस्प्ले सुपर रेटिना XDR टाइप की है.
सिनेमैटिक मोड की मदद से इसमें आप बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी में वीडियोज शूट कर सकते हैं. A15 बायोनिक चिप की मदद से इस स्मार्टफन में आपको फास्ट परफॉर्मेंस मिलता है. इसकी पिक्चर रिजॉल्यूशन 4K की है. व्लॉगिंग करने के लिए भी इस स्मार्टफोन को यूज किया जा सकता है. Apple iPhone 13 Ps rice: R48,900
3. Samsung Galaxy A55 5G
फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन रेगुलर फोन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसकी बैटरी 5000mAh की है. ओक्टा कोर प्रोसेसर पर यह फोन काम करता है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 2.75 गीगाहर्ट्ज की है. फोन में आपको क्लीन एंड क्लीयर इंटरफेस मिलेगा. स्पेसियस इंटरफेस पर आप टाइमिंग, डेट, लाइव नोटिफिकेशन, अलर्ट और स्टेप काउंट को क्लीयरली देख सकेंगे. यह 5G Mobile Phone नाइट फोटोग्राफी करने के लिए भी अच्छा ऑप्शन है.
इसमें नाइटोग्राफी कैमरा मोड है. 3840 x 2160 रिजॉल्यूशन में इसमें वीडियो शूट होता है. इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगा पिक्सल का है. सेल्फी लेने के लिए यह अच्छा फोन है. अगर आपको सेल्फी लेना पसंद है या फिर आप अक्सर फोटो क्लिक करते रहते हैं, तो यह स्मार्टफोन ले सकते हैं. Samsung Galaxy A55 5G Price: Rs 45,999
यह भी पढ़ें: Best Mobile Phone Under 50000 वनप्लस, सैमसंग जैसे धांसू ब्रांड के ये फोन पूरी दुनिया में मचा रहे अपना भौकाल
4. Vivo V40 5G Smartphone
विविड कलर और रिच डिटेल के साथ आ रहा वीवो का यह स्मार्टफोन दिखने में इतना क्लासी है कि आप इसे देखते ही ऑर्डर कर लेंगे. इसकी डिस्प्ले 6.7 इंच की है. फोन में आपको 2800×1260 पिक्सल का पिक्चर रिजॉल्यूशन मिलता है. 120 हर्ट्ज के हाई रिफ्रेश रेट से आप इस फोन पर फास्ट मूविंग पिक्चर को भी स्मूदली देख सकते हैं. गेमिंग के लिए भी यह Best Mobile Phone Under 60000 अच्छा है. क्वालकम स्नैपड्रैगन 7Th जेनरेश का प्रोसेसर इस स्मार्टफोन को अच्छी परफॉर्मेंस देता है.
डुअल कैमरा सेटअप वाले इस फोन में आपको 50 मेगा पिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा मिलेगा. स्टनिंग शॉट्स खीचकर इस फोन से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जला सकते हैं. इसमें आपको 218जीबी का स्टोरेज कैपेसिटी मिलता है. 5500mAh की बैटरी के साथ इस फोन की बैटरी लाइफ अच्छी है. Vivo V40 5G Smartphone Price: Rs 41,800
5. Apple iPhone 13 (128GB) – Midnight
एप्पल आईफोन 13. ब्रांड का नाम ही काफी है. ड्युरेबल डिजाइन के इस फोन में सुपर ब्राइट डिस्प्ले है. इस फोन से आप हॉलीवुड लेवल का वीडियो शूट कर सकते हैं. फोन में ओएलइडी डिस्प्ले दी गई है, जिससे धूप में भी इसके स्क्रीन को आप बिल्कुल क्लीयर तरीके से देख सकते हैं. यह डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट स्मार्टफोन है. पानी या धूल की छीटें पड़ने से यह फोन खराब नहीं होगा. फोन का फ्रंट पार्ट सेरेमिक शिल्ड है, जिससे इसमें आपको अच्छी मजबूती मिलती है.
यह स्मार्टफोन 5 स्टनिंग कलर ऑप्शन के साथ आ रहा है. फोन की फिनिशिंग बहुत अच्छी है. इस आईफोन में सिनेमैटिक मोड भी उपलब्ध है, जिससे आप वीडियो शूटिंग के दौरान ऑब्जेक्ट पर फोकस कर सकते हैं. डुअल कैमरा सेटअप आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है. Apple iPhone 13 (128GB) – Midnight Price: Rs 48,900
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.