खबर शहर , कालिंदी एक्सप्रेस हादसा: शातिर की तलाश में मुंड़ेरी गांव के पांच संदिग्धों से पूछताछ – INA

कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश के मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मुंड़ेरी गांव के पांच संदिग्धों को उठाकर पूछताछ शुरू की है। यह सभी संदिग्ध भूमिगत शातिर के करीबी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस की दो टीमें शातिरों की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार शातिरों की तलाश में जुटी पुलिस की टीमें अब तक 100 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

मगर किसी से भी कोई ऐसा तथ्य नहीं मिल सका है जिससे घटना में कोई लीड मिल सके। पुलिस जिस शातिर की तलाश में जुटी है वह अपराधियों का मददगार रहा है। वह वारदात के बाद से गायब है। पुलिस ने मंगलवार को शातिर की तलाश में मुंड़ेरी गांव से ही उसके रिश्तेदारों और मिलने वाले पांच लोगों को उठाकर पूछताछ शुरू की। हालांकि देर रात तक सभी को थाने से छोड़ दिया गया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने शातिर की आखिरी लोकेशन निकलाने का प्रयास किया तो पता चला कि घटना से चार दिन पहले से ही उसका मोबाइल बंद जा रहा था। घटना के बाद फोन एक दिन के लिए खुला भी तो लोकेशन मुंड़ेरी गांव की ही मिली। इसके बाद अब तक फोन बंद ही जा रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button