यूपी – UP News: यूपी के रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में देश में बना नंबर वन – INA
बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने डिजिलॉकर पर विद्यार्थियों की डिग्री और मार्कशीट अपलोड करने में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 4.8 लाख दस्तावेज अपलोड कर विश्वविद्याल ने देश में शीर्ष स्थान हासिल किया है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय को भी पीछे छोड़ दिया है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से गठित राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) जोन ग्रुप के माध्यम से रुविवि को जानकारी दी गई कि एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) के तहत डिजिलॉकर पर उन्होंने सबसे अधिक दस्तावेज अपलोड किए हैं।
मीडिया सेल प्रभारी डॉ. अमित सिंह के अनुसार डिजिलॉकर पर मार्कशीट और डिग्री उपलब्ध होने से विद्यार्थियों को अत्यधिक लाभ होता है, क्योंकि उन्हें उन मार्कशीटों व डिग्रियों के सत्यापन के लिए विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। वहीं, भौतिक दस्तावेजों का उपयोग भी कम होता है। विगत वर्ष दीक्षांत समारोह में भी डिजिलॉकर पर दस्तावेज अपलोड करने पर विवि की सराहना की गई थी।