यूपी – राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय: बस 10 फीसदी कार्य अब तक अधूरा, 21 अक्तूब को पहला दीक्षांत समारोह – INA
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) का भवन निर्माण अभी 10 फीसदी तक अधूरा है। 90 फीसदी कार्य पूर्ण होने के बाद अब उसकी गुणवत्ता जानने के लिए दो विशेषज्ञों को जिम्मेदारी दी गई है।
विवि भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक कक्ष, पुस्तकालय, कॉमन रूम, छात्रावास, वीसी लॉज, अधिकारियों के आवास सहित अन्य कर्मचारियों के आवास का निर्माण हो चुका है। केवल उसमें फिनिशिंग का काम रह गया है। 13 सितंबर को बारिश का पानी विवि परिसर में आ गया था, क्योंकि विवि की आधार बीम सड़क से दो फुट नीचे है। आसपास इलाकों से बारिश का पानी सड़क के जरिये परिसर में आ गया था। ऐसा कोई कक्ष नहीं था, जहां पानी न भरा हो।
विवि निर्माण के दौरान आधार की बीम सड़क से ऊंची न होने पर कुलपति ने आपत्ति जताई थी, जिस पर दो-तीन महीने निर्माण कार्य भी रुक गया था। कुलपति चाहते थे कि सड़क से बीम की ऊंचाई कम से कम पांच फुट होनी चाहिए, ताकि जलभराव की समस्या न हो। मगर ऐसा नहीं हुआ। विवि का निर्माण कार्य 90 फीसदी पूर्ण हो चुका है। विवि में निर्माण और बिजली कार्य की गुणवत्ता जानने के लिए विवि प्रशासन ने दो विशेषज्ञों की तैनाती की है, जो विवि प्रशासन को रिपोर्ट सौंपेंगे।
विवि का निर्माण कार्य 90 फीसदी हो चुका है। केवल फिनिशिंग का काम रह गया है। पिछले दिनों परिसर में बारिश का पानी आ गया था। भविष्य में जलभराव न होने पाए। इसके लिए इंजीनियरों से राय ली जाएगी। -प्रो. चंद्रशेखर, कुलपति, आरएमपीएसयू, अलीगढ़
दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर
आरएमपीएसयू में दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। 21 अक्तूबर को विवि का पहला दीक्षांत समारोह होगा। पहले दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति के आने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। उनके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी अतिथि होंगी।