यूपी – फर्जी प्रमाण पत्र मामला: बौद्ध बनकर MBBS में दाखिला लेने वाले छात्रों पर कार्रवाई, प्रवेश निरस्त किया गया – INA

फर्जी अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र के सहारे मेरठ के एक निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने वाले आठ छात्रों का प्रवेश निरस्त कर दिया गया है। इन सभी ने प्रवेश के लिए फर्जी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया था जिसमें खुद को बौद्ध धर्म का दिखाया था।

फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने पर चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीएमई) ने प्रदेश के सभी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेजों में पहले चरण की काउंसिलिंग से हुए दाखिले की जांच शुरू की थी।

ये भी पढ़ें – पीजीआई की एसोसिएट प्रोफेसर से ठगी प्रकरण में पांच और गिरफ्तार, 2.81 करोड़ रुपये का था मामला

ये भी पढ़ें – एडिशनल एसपी बन छेड़छाड़ के आरोपी के पिता से मांगी 20 लाख की रंगदारी, बेटे को जेल भेजने की दी धमकी

डीजीएमई की ओर से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस में दाखिले के लिए आनलाइन काउंसिलिंग कराई जा रही है। पहले चरण की काउंसिलिंग पूरी हो गई है। इस बीच मेरठ के एक मेडिकल कॉलेज में फर्जी अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र लगाकर 17 छात्रों के दाखिला लेने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत के बाद विभाग में हलचल मच गई थी।

मामले की जांच के बाद आठ छात्रों का प्रवेश निरस्त कर दिया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button